Coronavirus: एक दिन में बढ़े 6,535‬ मामले, डेढ़ लाख का आंकड़ा आज हो सकता है पार

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 6,535‬ केस सामने आए हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार को ही कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर सकता है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Covid 19

एक दिन में बढ़ें 6,535‬ मामले, डेढ़ लाख का आंकड़ा आज हो सकता है पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अब तक 145,380 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस से 4167 लोगों की मौत हो चुकी है. जिस तेजी से मामले सामने आ रहे हैं उनसे माना जा रहा है कि आज ही यह आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच सकता है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 80722 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः WHO में चीन का बड़ा खेल, भारत की हाईड्रॉक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन दवा पर लगी रोक

किस राज्य में कितने संक्रमित
राज्यों के आंकड़ों पर गौर करें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 33, आंध्र में 3110, अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 526, बिहार में 2730 , चंडीगढ़ में 238, छत्तीसगढ़ में 291, दादर नगर हवेली में 2, दिल्ली में 14,053, गोवा में 67, गुजरात में 14,460, हरियाणा में 1184, हिमाचल प्रदेश में 223, जम्मू और कश्मीर में 1668, झारखंड में 377, कर्नाटक में 2182,केरल में 896, लद्दाख में 52, मध्य प्रदेश में 6859, महाराष्ट्र में 52,667, मणिपुर में 39, मेघालय में 14, मिजोरम में 1, नागालैंड 3, ओडिशा में 1438, पुड्डुचेरी 41, पंजाब में 2060, राजस्थान 7300, सिक्किम 1, तमिलनाडु में 17082, तेलंगाना में 1920, त्रिपुरा में 194, उत्तराखंड 349, उत्तर प्रदेश में 6532, पश्चिम बंगाल में 3816 मामले सामने आ चुके हैं.  

यह भी पढ़ेंः Good News: इसी साल आ सकती है कोरोना की दवा, इंसानों पर परीक्षण शुरु

कहां कितने मरीज हुए ठीक
राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों के आकड़े की बात करें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 33, आंध्र में 1896, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 62, बिहार में 749 , चंडीगढ़ में 186, छत्तीसगढ़ में 72, दादर नगर हवेली में 0, दिल्ली में 6771, गोवा में 19, गुजरात में 6636, हरियाणा में 765, हिमाचल प्रदेश में 67, जम्मू और कश्मीर में 809, झारखंड में 148, कर्नाटक में 705, केरल में 532, लद्दाख में 43, मध्य प्रदेश में 3571, महाराष्ट्र में 15786, मणिपुर में 4, मेघालय में 12, मिजोरम में 1, नागालैंड में 0, ओडिशा में 649,पुड्डुचेरी में 12, पंजाब में 1898,राजस्थान में 3951,सिक्किम 0, तमिलनाडु में 8731, तेलंगाना में 1164, त्रिपुरा में 165, उत्तराखंड 58, उत्तर प्रदेश में 3581, पश्चिम बंगाल में 1414 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Corona India coronavirus death toll
Advertisment
Advertisment
Advertisment