Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उन्हें वाई केटेगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है. गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. अब उन्हें वाई केटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है. इस वर्ग की सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो दिए जाते हैं. पुलिसकर्मियों समेत इस सुरक्षा के घेरे में आठ जवान होते हैं.
मिली थी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ माह पहले परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी. उन्हें अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. उनके चाचा के बेटे को यह धमकी वाला फोन मिला था. दूसरी ओर से कहा गया था 'धीरेंद्र शास्त्री के परिवार समेत तेरहवीं की तैयारी कर लो'. इस कॉल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इसके आदेश मध्यप्रदेश सरकार की ओर से भी जारी किए गए.
ये भी पढ़ें: Mumbai: उद्धव से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, ठाकरे बोले- लोकतंत्र-संविधान बचाने के लिए हम साथ-साथ
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था विवादित बयान
हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर बाबा को आतंकवादी तक कह डाला था. मौर्य ने कहा, मक्खी, मच्छरों के भिनभिनाने से बादलों की आवाज नहीं निकल सकती. उन्होंने कहा कि देश् संविधान से चलेगा. किसी बाबा के बयान से नहीं चलने वाला है. सपा नेता ने कहा था कि जितने भी साधू-संत के भेष में हैं, सारे आतंकवादी हैं. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन होने के साथ संविधान विरोधी भी हैं.
HIGHLIGHTS
- इस वर्ग की सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो दिए जाते हैं
- पुलिसकर्मियों समेत इस सुरक्षा के घेरे में आठ जवान होते हैं
- परिवार के साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली थी