Advertisment

IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टी-20 टीम का ऐलान, मलिंगा को आराम

भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टी-20 टीम का ऐलान, मलिंगा को आराम

लसिथ मलिंगा (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के खिलाफ 20 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम की घोषणा कर दी है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को सीरीज से आराम दिया गया है।

शुक्रवार को चयन समिति ने टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा की।

श्रीलंका के खेल मंत्री दयासिरी जयासेकेरा ने कहा कि मलिंगा को बिना किसी कारण के आराम दिया गया है।

टीम के लिए सीनियर खिलाड़ी सुरंगा लकमल और लाहिरू थिरिमाने को भी आराम करने का मौका दिया गया है जबकि विश्वा फर्नाडो और दसुन सनाका को टीम में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा ने बनाए ताबड़तोड़ 154 रन, लगाए एक ओवर में 6 छक्के

पिछले सप्ताह मलिंगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) से निजी कारणों के चलते जल्दी आ गए थे जबकि उनकी टीम रंगपुर राइडर्स फाइनल में है।

पहला टी-20 मैच 20 दिसंबर को कटक में होगा जबकि दूसरा और आखिरी मैच 22 एवं 24 दिसंबर को इंदौर और मुंबई में होंगे।

श्रीलंका की टी-20 टीम:

थिसारा परेरा (कप्तान),उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जानिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा सामाराविक्रमा, दासुन सनाका, चातुरंगा डी सिल्वा, सचिथा पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामिरा।

यह भी पढ़ें : तो इसलिए रोहित शर्मा के लिए लकी है 13 नंबर 

Source : News Nation Bureau

Lasith Malinga ind vs sri lanka t20 series
Advertisment
Advertisment
Advertisment