दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। केजरीवाल ने उर्दू भाषा के कवि मोहम्मद इकबाल के दोहे 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' की पंक्तियां साझा करते हुए कामना की कि देश को हर क्षेत्र में विकास करना चाहिए और हर क्षेत्र में शांति स्थापित होनी चाहिए।
केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन है, हिंदोस्तां हमारा। भगवान करे हमारा मुल्क खूब प्रगति करे, चारों तरफ अमन चैन हो।'
मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना
हिंदी हैं हम वतन है, हिंदोस्तां हमारा
भगवान करे हमारा मुल्क ख़ूब प्रगति करे, चारों तरफ़ अमन चैन हो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2018
सिसोदिया ने भी ट्विटर पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता से देश स्वतंत्र नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, 'इस अवसर पर हम यह समझें कि आजाद देश सिर्फ स्वतंत्र राजनीति से नहीं कहलाता। जाति, धर्म की लड़ाई और महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता से आजादी भी देश में स्वतंत्रता के प्रतीक हैं।'
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता और केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने 21 बंदूकों की सलामी के बीच 17वीं शताब्दी के स्मारक की प्राचीर से तिरंगा फहराया।
लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में मोदी ने कहा, 'भारतवासियों की तरफ से मैं आजादी दिलाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं को नमन करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैं तिरंगा की रक्षा में शहीद होने वाली सेना और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को सलाम करता हूं।'
जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, 'अगले साल बैसाखी पर जलियांवाला नरसंहार के 100 वर्ष पूरे होंगे। मैं स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वाले सभी लोगों को नमन करता हूं।'
Source : IANS