प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि जल जीवन मिशन हर घर को पीने का पानी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा, 'जल जीवन मिशन इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हर घर को पीने का पानी मिले.' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए सरकार ने 3.5 लाख करोड़ रुपये अलग से रखे हैं.स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को छठीं बार बतौर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण किया.
इसके आगे उन्होंने कहा, 'पीने का पानी नहीं है, माता बहनों को किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जीवन का बड़ा हिस्सा पानी में खप जाता है, इसको बदलने की योजना बनाई जा रही है. जल जीवन मिशन पर काम करेंगे.' पीएम ने कहा, 'संत तिरूवल्लूर ने कहा था कि जब पानी समाप्त हो जाता है तो प्रकृति का काम रुक जाता है. यानी विनाश हो जाता है.'