इस साल 15 अगस्त का आयोजन हर साल के आयोजन से अलग होगा. इस साल प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से संबोधन तो देंगे लेकिन इस बार कई बदलाव देखने को भी मिलेंगे. वजह है कोरोना संकट. इस साल सभी राज्यों को बड़े जुलूसों से बचने के लिए कहा गया है औऱ ज्यादा से ज्यागा टेकनोलॉजी का इस्तेमाल करने को कहा गया है. इसके अलावा इस साल और क्या-क्या बदलान देखने को मिलेंगे, आइए जानते हैं-
1. कोरोना संकट को देखते हुए लाल की तमाम जगहों पर खास कोटिंग की जा रही है. इसमें लाल किले के मंच से लेकर प्राचीर और रेलिंग भी शामिल है. यह कोटिंग कोरोना वायरस को 5-7 दिन तक पनपने नहीं देती.
2. इस साल एक बड़ा बदलाव ये भी होगा कि इस साल लाल किले पर होने वाले जश्न में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा. ये कदम उनकी सुरक्षा के लिए उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल ने अब गौतम बुद्ध पर खड़ा किया विवाद, बात समझे बगैर दिया भड़काऊ बयान
3. इस साल डेढ़ हजार कोरोना वारियर्स को इस समारोह में शामिल किया जाएगा इनमें पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान होंगे.
4. इसा सल सेना या पुलिस का बैंड मौजूद नहीं होगा बल्कि इनका रिकॉर्डेड प्रोग्राम चलाया जाएगा.
5. इस साल आयोजन में शामिल होने वाले हर शख्स के लिए आरोग्य सेतू ऐप और मास्क जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त के बाद फिर से CAA-NRC विरोधी आंदोलन की तैयारी
6. इस कार्यक्रम में जो जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे, उन्हें 15 दिन पहले ही क्वारंटीन कर दिया गया है.
7. लाल किले पर हर साल करीब एक हजार वीआईपी बुलाए जाते हैं जिसे इस बार 150 तक सीमित कर दिया गया है