प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले (Red Fort) से 7वीं बार भाषण दिया. यह उनका चौथा सबसे लंबा भाषण था. पीएम मोदी ने 87 मिनट तक देश को संबोधित किया. इससे पहले पीएम ने 2016 में 94 मिनट का भाषण दिया था. वहीं 2019 में 93 मिनट का भाषण दिया.
यह भी पढ़ेंः 18 नहीं... लड़कियों की शादी के उम्र में होगा बदलाव? PM मोदी ने किया इशारा
लाल किले के सबसे लंबे भाषण
पीएम मोदी ने अगस्त 2014 में जब पहली बार लाल किले से देश को संबोधित किया तब उन्होंने 65 मिनट तक भाषण दिया था. उसके बाद साल 2015 में 86 मिनट, 2016 में 94 मिनट, साल 2017 में 56 मिनट, साल 2018 में 82 मिनट तक लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी से पहले सबसे लंबा भाषण देने का 'रेकॉर्ड' भारत के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम था जिन्होंने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था जो 2015 तक लाल किले की प्राचीर से दिया गया सबसे लंबा संबोधन था.
साल कितने मिनट का भाषण
2020 87
2019 92
2018 83
2017 56
2016 94
2015 88
2014 65
यह भी पढ़ेंः अब सभी के पास होगा डिजिटल हेल्थ कार्ड, PM मोदी ने लांच की योजना
कोरोना वॉरिअर्स के जज्बे को सलाम
करीब 1,500 कोरोना वॉरिअर जो इस भयानक वायरस को हराने में सफल रहे हैं, वे देश के नागरिकों की जीवटता की मिसाल पेश करेंगे. उन्हें संबोधित करते हुए पीएम ने कहा- 'कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.'
Source : News Nation Bureau