PM मोदी 15 अगस्त को लाल किले से देश को करेंगे संबोधित, जानिए पूरा शेड्यूल

7.30 बजे पीएम मोदी देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी को सुरक्षा बलों के जवान राष्ट्रीय सैल्यूट देंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
pm modi red fort

पीएम मोदी ( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) की पूरी तैयारी कर ली है. स्वतंत्रता दिवस 2020 (Independence Day 2020) को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में पूरी तैयारियां कर लीं गई हैं. दिल्ली के लाल किले (Red Fort), रेलवे स्टेशन (Railway Station) और वहां के आस पास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर देने वाले सभी जवान भी पहले से ही क्वारंटीन किए गए हैं.

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह सात बजे राजघाट पहुंचेंगे जहां वो लगभग 7 से 8 मिनट तक रहेंगे इसके बाद पीएम मोदी लगभग 7 बजकर 18 मिनट पीएम मोदी नरेंद्र मोदी लाल किला स्थित लाहौर गेट पहुचेंगे, जहां रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद रक्षा सचिव GOC दिल्ली एरिया से प्रधानमंत्री का परिचय करवाएंगे और फिर 7.30 बजे पीएम मोदी देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी को सुरक्षा बलों के जवान राष्ट्रीय सैल्यूट देंगे. सेना का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा और पीएम को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोले राजनाथ सिंह- अगर किसी ने यह दुस्साहस किया तो अंजाम भुगतने पड़ेंगे

पीएम मोदी देंगे देश के नाम संबोधन
तोपों की सलामी के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे और फिर प्रधानमंत्री लाल किले से रवाना हो जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के लिए 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज पर नजर रखी जा रही है. लालकिले में लगभग 4,000 सुरक्षाकर्मी होंगे और वे सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करेंगे. रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना को सलाम करते हुए रिलीज हुई 'द हिडन स्ट्राइक'

लाल किला और रेलवे स्टेशन परिसर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, रेलवे स्टेशनों और पटरियों के किनारे सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के दिन वीवीआईपी लोगों की आवाजाही के कारण लालकिले के पास विशेष पटरियों पर सुबह 6.45 बजे से सुबह 8.45 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी. बृहस्पतिवार की सुबह को लालकिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल-ड्रेस रिहर्सल की गई. थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों ने लालकिला में अभ्यास किया. रिहर्सल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी और यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लालकिले को स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले ही जनता के लिए बंद कर दिया गया है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी करते हुए दिल्ली पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है. 

PM Narendra Modi red-fort प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Happy Independence Day 2020 15 August 2020 PM-Modi Will Address-Nation पीएम-मोदी-का-लाल-किले से देश के नाम-संबोधन
Advertisment
Advertisment
Advertisment