PM नरेंद्र मोदी आज फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, लाल किले से 8वीं बार देश को देंगे संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) 15 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली में लाल किले ( Red Fort ) की प्राचीर से इस ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2021 ) को मनाने में राष्ट्र की अगुवाई करेंगे.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

PM Modi ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) 15 अगस्त, 2021 को नई दिल्ली में लाल किले ( Red Fort ) की प्राचीर से इस ऐतिहासिक 75वें स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2021 ) को मनाने में राष्ट्र की अगुवाई करेंगे. वह राष्ट्रीय ध्वज ( National flag )  फहराएंगे और पारंपरिक रूप से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू किया था. यह समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा. लाल किले पर प्रधानमंत्री के आगमन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम 

  • सुबह 7:05 बजे - पीएम मोदी, राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे
  • 7:10 बजे - पीएम राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे
  • 7:20 बजे - लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा
  • 7:30 बजे - पीएम लाल किले की प्रचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे 

सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल होंगे

रक्षा सचिव, दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे. इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी नरेन्द्र मोदी को सैल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे, जहां एक संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस प्रत्येक में से एक-एक अधिकारी और 20 जवान शामिल होंगे.

सलामी गार्ड ऑफ ऑनर की कमान कमांडर पीयूष गौड़ संभालेंगे

सलामी गार्ड ऑफ ऑनर की कमान कमांडर पीयूष गौड़ संभालेंगे. प्रधानमंत्री के गार्ड में नौसेना दल की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगट, सेना की टुकड़ी की कमान मेजर विकास सांगवान और वायु सेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर ए. बेरवाल संभालेंगे. दिल्ली पुलिस दल की कमान अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम जिला) श्री सुबोध कुमार गोस्वामी संभालेंगे. सलामी गारद के निरीक्षण के बाद, प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर के लिए रवाना होंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया द्वारा किया जाएगा. दिल्ली क्षेत्र के जीओसी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रधानमंत्री को प्राचीर स्थित मंच पर ले जाएंगे.

ध्वज फहराने के बाद तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी

ध्वज फहराने के बाद तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी. नौसेना बैंड, जिसमें 16 लोग शामिल होंगे, राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय सलामी के दौरान राष्ट्रगान बजाएंगे. बैंड का संचालन एमसीपीओ विंसेंट जॉनसन द्वारा किया जाएगा. लेफ्टिनेंट कमांडर पी. प्रियंबदा साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगे. इसे इलीट 2233 फील्ड बैटरी (औपचारिक) के बहादुर गनर्स द्वारा दागे गए 21 तोपों की सलामी के साथ सिंक्रोनाइज किया जाएगा. राष्ट्रीय ध्वज गार्ड, जिसमें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारी और 130 जवान शामिल हैं, प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के समय राष्ट्रीय सलामी देंगे. भारतीय नौसेना के कमांडर कुलदीप एम. नेरालकर इंटर-सर्विसेज गार्ड और पुलिस गार्ड की कमान संभालेंगे.

नीरज चोपड़ा सहित ओलंपिक के 32 विजेताओं को आमंत्रित किया गया

राष्ट्रीय ध्वज गार्ड में नौसेना की टुकड़ी की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर प्रवीण सारस्वत, सेना की टुकड़ी की कमान मेजर अंशुल कुमार और वायुसेना की टुकड़ी की कमान स्क्वाड्रन लीडर रोहित मलिक संभालेंगे. दिल्ली पुलिस दल की कमान अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण पश्चिम जिला) अमित गोयल संभालेंगे. भाला फेंकने वाले सूबेदार, ट्रैक और फील्ड में भारत के पहले स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित ओलंपिक के बत्तीस विजेताओं के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दो अधिकारियों को लाल किले में समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. लगभग 240 ओलंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को भी प्राचीर के सामने ज्ञान पथ की शोभा बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया गया है. राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi independence-day red-fort red-fort-flag 75th-independence-day independence-day-2021 independence-day-images प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी national flag independence day celebrtation Independence Day Celebration security at red fort
Advertisment
Advertisment
Advertisment