Advertisment

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोस्तों को भेजे देशभक्ति संदेश, ये शानदार मैसेज खड़े कर देंगे रोंगटे

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप इन संदेशों को अपने दोस्तों के साथ साझा करके बधाई दे सकते हैं या फिर फेसबुक पर शेयर करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छे संदेशों में से एक है. जो आपको और बाकी लोगों को भी पसंद आएगा.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
independence day quotes and message

देशभक्ति भरे संदेश पढ़ें( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

Advertisment

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस और इस दिन का मतलब है देशभक्ति में डूब जाना. यह दिन हर भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, इस दिन हर भारतीय अपनी आजादी का जश्न में डूबे रहते हैं. 15 अगस्त 1947 को ही हम सभी ने अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरें तोड़ी थीं और एक नए भारत की नींव रखी. इस आजादी के लिए हमारेअनेक महान महापुरूषों ने अपने प्राणों की आहुति दी. ऐसे में यह दिन हर भारतीय के लिए खास हो जाता है. इस दिन सभी को विशेष महसूस कराने के लिए हम एक-दूसरे को बधाई देते हैं. तो आज हम आपके साथ कुछ ऐसे मैसेज शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर बधाई दे सकते हैं.

दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान

जान लुटा देंगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान
इसलिए कहते हैं मेरा भारत महान

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही

दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिळ में हैं
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा.

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभान आता है.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है.

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें.

काश मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की
लेकिन जब कभी जिक्र है शहीदों का 
काश मेरा भी आए, काश मेरा भी नाम आए.

Source : News Nation Bureau

independence-day independence-day-2023 happy-independence-day independence day celebrtation Independence Struggle
Advertisment
Advertisment
Advertisment