Advertisment

Independence Day: कर्नाटक के शिवमोगा में सावरकर के पोस्टर को लेकर तनाव, लगा कर्फ्यू

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया, "मुझे बताया गया है कि शिवमोगा में चाकू मारने की एक घटना हुई है. क्या यह सावरकर की तस्वीर के मुद्दे के बारे में है, ऐसा लगता है, लेकिन अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Shivmogga

Shivmogga ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर के पोस्टर लगाए जाने के कुछ घंटों बाद कर्नाटक के शिवमोग्गा के गांधी बाजार इलाके में छुरा घोंपने का मामला सामने आया है. पीड़ित की पहचान प्रेम सिंह के रूप में हुई है, जिसे आगे के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के पीछे के मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है. कर्नाटक के गृह मंत्री के अनुसार, शिवमोग्गा में चल रहे सावरकर फोटो मुद्दे के कारण छुरा घोंपने की घटना की संभावना है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया, "मुझे बताया गया है कि शिवमोगा में चाकू मारने की एक घटना हुई है. क्या यह सावरकर की तस्वीर के मुद्दे के बारे में है, ऐसा लगता है, लेकिन अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिली है. " वहीं सावरकर की तस्वीर हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. 

ये भी पढ़ें : क्या यह भारत का 75वां या 76वां स्वतंत्रता दिवस है? दूर करें अपना कंफ्यूजन

कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा जिले के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है और दुकानों के शटर गिरा दिए गए हैं. इससे पहले सोमवार को हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं ने सावरकर फ्लेक्स को हटाने की मांग करने वाले कुछ मुस्लिम युवकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी तरह की एक घटना में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पर आपत्ति जताए जाने के बाद हिंदुत्व के विचारक सावरकर को हटाए जाने के बाद मंगलुरु में सुरथकल जंक्शन पर एक बैनर लगाया गया था. 

independence-day National News In Hindi India News in Hindi Veer Savarkar वीर सावरकर Karnataka Police शिवमोगा Shivamogga स्वतंत्रता दिवस photo of Savarkar कर्नाटक पुलिस सावरकर की तस्वीर
Advertisment
Advertisment