महाराष्ट्र ATS ने ख़ुलासा करते हुए कहा है कि हिन्दुस्तान के 292 महत्वपूर्ण व्यक्ति आतंकी संगठन इस्लामिक इस्टेट के निशाने पर हैं। इनमें से 70 केवल महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र एटीएस ने परभणी के ISIS समर्थकों के खिलाफ अदालत में दायर आरोपपत्र में इसका खुलासा किया है।
ATS के मुताबिक ISIS के निशाने पर दुनियाभर के कुल 4681 महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। परभणी से पकड़े गए नासिर बीन उर्फ़ चाउस, शाहिद खान, इक़बाल अहमद और रईसुदीन सिद्धिकी के खिलाफ 8 अक्टूबर को आरोपपत्र दाख़िल किया गया था। आरोपपत्र में फ़ारूक़ को फरार आरोपी बताते हुए कहा गया है कि वो सीरिया में रह रहा था और वहीं से परभणी के मॉड्यूल को हैंडल कर रहा था।
नासिर बीन उर्फ़ चाउस को जुलाई 2016 में परभणी से पकड़ा गया था। एटीएस ने फिलहाल आतंकी संगठन के निशाने पर लोगों की संख्या का ही उल्लेख किया है। हालांकि नामों को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता, खुफिया एजेंसियों से जुड़े अफसर और सरकारी वकीलों के नाम भी हैं।
Source : News Nation Bureau