I.N.D.I.A Alliance Coordination Committee Meeting : नई दिल्ली में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर बुधवार को समन्वय समिति की पहली मीटिंग हुई है. आईएनडीआईए गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) का टारगेट लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा चुनाव है. आईएनडीआईए अलायंस की पहली संयुक्त रैली मध्य प्रदेश के भोपाल में होगी, इसे लेकर बैठक में फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Firecrackers Ban: केजरीवाल सरकार के फैसले पर 'सुप्रीम' मुहर, पटाखा बैन के खिलाफ मनोज तिवारी की याचिका खारिज
INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है. पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर भोपाल में होगी. समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. यह निर्णय लिया गया कि सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे.
#WATCH कमेटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली करने का फैसला किया है। पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर भोपाल में होगी...समन्वय समिति ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया… pic.twitter.com/0ktb2U0FaX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
#WATCH दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास पर INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। pic.twitter.com/beN6tQ1zoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
जानें राघव चड्ढा ने क्या कहा?
INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि तमाम पार्टियां जल्द से जल्द सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी. कास्ट सेंस को उठाया जाएगा.
#WATCH जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी। अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी। कास्ट सेंस को उठाया जाएगा: INDIA गठबंधन की समन्यवय समिति की बैठक के बाद AAP पार्टी सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली pic.twitter.com/hM2KKvCQlu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
जानें CM हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा कि बैठक में आज जो भी चर्चा हुई उसे केसी वेणुगोपाल ने आपके सामने रखा है. सारे घटनाक्रम पर नजर रखते हुए INDIA अलायंस अपनी रणनीति पर काम कर रही है.
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद कहा, "आज बैठक में जो भी चर्चा हुई उसे केसी वेणूगोपाल ने आपके सामने रखा है। सारे घटनाक्रम पर नज़र रखते हुए INDIA अलायंस अपनी रणनीति पर काम कर रही है।" pic.twitter.com/vtE8Y8MahE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
जानें उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने यह बात रखी है कि INDIA गठबंधन के दलों के पास जो सीटें (लोकसभा) पहले से ही हैं, उन पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए जब तक जिस पार्टी के पास सीट है, वह उसे छोड़ना न चाहे. भाजपा, एनडीए और गठबंधन के बाहर के दलों के पास जो (लोकसभा) सीटें हैं, उनके बंटवारे पर चर्चा करनी चाहिए.
#WATCH मैंने यह बात रखी है कि INDIA गठबंधन के दलों के पास जो सीट(लोकसभा) पहले से ही हैं, उन पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए जब तक जिस पार्टी के पास सीट है, वह उसे छोड़ना न चाहे। भाजपा, NDA और गठबंधन के बाहर के दलों के पास जो (लोकसभा) सीटें हैं, उनके बंटवारे पर चर्चा करनी चाहिए: INDIA… pic.twitter.com/MvlCD93sNu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
जानें महबूब मुफ्ती का बयान
INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घपले हुए हैं, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दें पर चर्चा हुई है.
#WATCH मध्य प्रदेश में बड़े-बड़े घपले हुए हैं, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दें पर चर्चा हुई है: INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक के बाद PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, दिल्ली pic.twitter.com/6PcR3xBXms
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
यह भी पढ़ें : Punjab: CM अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन, वन एजुकेशन का दिया नारा, जानें दूसरा वादा क्या किया
जानें जावेद अली का बयान
#WATCH सीटों के बंटवारे को जल्द अंजाम दिया जाएगा। भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक बड़ी रैली की जाएगी। जातीय जनगणना के मुद्दे को सभी मौजूद सदस्यों ने जोर-शोर से उठाने की बात कही है: INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान pic.twitter.com/4DYABjzAuG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
INDIA गठबंधन समन्वय समिति की बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली खान का कहना है कि सीटों के बंटवारे को जल्द अंजाम दिया जाएगा. भोपाल में अक्टूबर के पहले सप्ताह में एक बड़ी रैली की जाएगी. जातीय जनगणना के मुद्दे को सभी मौजूद सदस्यों ने जोर-शोर से उठाने की बात कही है.
Source : News Nation Bureau