INDIA alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की तीसरी बैठक मुंबई में आज से शुरू हो रही है. जिमसें आगामी लोकसभा चुनावों के कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. जिसमें गठबंधन के लोगो, सीट शेयरिंग, पीएम फेस समेत कई और भी मुद्दे शामिल हैं. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में किस ज्वाइंट प्लान के तहत इस गठबंधन को लोकसभा चुनाव में उतरना चाहिए इसपर भी मंथन होगा. इससे पहले बेंगलुरू और पटना में भी इंडिया गठबंधन की बैठक हो चुकी है. लेकिन इन बैठकों में कोई निष्कर्ष निकलकर सामने नहीं आया. इसी लिए विपक्षी गठबंधन एक बार फिर से बैठक के जरिए सभी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें: BAN vs SL LIVE Score : बांग्लादेश ने जीता टॉस, श्रीलंका को दिया पहले गेंदबाजी का न्योता
संयोजक पद को लेकर होगी चर्चा
मुंबई की बैठक में सभी दल विपक्षी गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. कि इस गठबंधन का संयोजक रखा जाए या नहीं रखा. अगर संयोजक रखा जाए तो यह जिम्मेदारी किसे दी जाए, जैसे अहम मुद्दों पर भी इस बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है. इस बैठक के लिए सीएम ममता बनर्जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कई मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. मुंबई की बैठक में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल होंगे. जिसके बाद सभी सदस्य उद्धव ठाकरे द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान! अब 'X' पर बिना नंबर होगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग...
सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है- पवार
वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्हें विश्वास है कि विपक्षी गठबंधन देश में राजनीतिक बदलाव लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब उनके पीएम उम्मीदवार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत ही हमारा पीएम चेहरा होगा. हमारी प्राथमिक चिंता देश को बचाना है. बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता इस बैठक को आखिरी बनाना चाहते हैं यानी वो इस बैठक में ही सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं फिर चाहे सीटों का बंटवारा हो या फिर पीएम का चेहरा. जिससे विपक्षी गठबंधन की सभी पार्टियां अपने-अपने राज्यों में चुनाव की तैयारियों में लग जाएं.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंदा मामा की गोद में अटखेलियां करता दिखा रोवर प्रज्ञान! लैंडर विक्रम ने बनाया वीडियो
सीट शेयरिंग पर क्या बोले नीतीश कुमार
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई बैठक से पहले सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार ही विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंठन की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रवल दावेदार हो सकते हैं. उन्होंने संयोजक पद के लिए अपनी दावेदारी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. गठबंधन का संयोजक कोई और बनेगा. हम तो बस ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर जरूर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे.
HIGHLIGHTS
- मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक
- सीटों के बंटवारे समेत इन मुद्दों पर होगा मंथन
- मुंबई को आखिरी बैठक बनाने की होगी कोशिश
Source : News Nation Bureau