भारत-अमेरिका की 2+2 वार्ता के बीच बैठक, इन अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रही साझेदारी को परस्पर हितों के आधार पर बढ़ाने के अवसर तलाशने पर भी चर्चा की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
PM Modi-Donald Trump

भारत-अमेरिका की 2+2 वार्ता के बीच बैठक, इन अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत और अमेरिका (India America) ने 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता से पहले शुक्रवार को एक बैठक की, जिसमें दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर एक-दूसरे के विचार जाने और मुक्त, खुले और समेकित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए. ऑनलाइन हुई इस बैठक में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अमेरिकी महाद्वीप) वाणी राव और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव (अंतरराष्ट्रीय सहयोग) सोमनाथ घोष ने संयुक्त रूप से किया.

यह भी पढ़ें: India-China ने लद्दाख में तनाव दूर करने के लिए इन 5 Points पर जताई सहमति

अमेरिकी शिष्टमंडल का नेतृत्व अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के ब्यूरो के वरिष्ठ ब्यूरो अधिकारी डीन थॉम्पसन और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय में हिन्द-प्रशांत सुरक्षा मामलों के कार्यवाहक सहायक मंत्री डेविड हेलवी ने संयुक्त रूप से किया. विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, वाशिंगटन में 18 दिसंबर, 2019 को हुई 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता के बाद से अभी तक रक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों और विदेश नीति के क्षेत्र में हुई प्रगति की दोनों पक्षों ने समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक में उठा LAC विवाद का मुद्दा

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रही साझेदारी को परस्पर हितों के आधार पर बढ़ाने के अवसर तलाशने पर भी चर्चा की. बयान के अनुसार, 'उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर एक-दूसरे के विचार जाने और मुक्त, खुले और समेकित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए.'

HIGHLIGHTS

  • 2+2 वार्ता से पहले भारत और अमेरिका की बैठक
  • कई अहम बिंदुओं पर दोनों देश सहमत
  • पिछली बार 18 दिसंबर, 2019 को हुई थी 2+2 वार्ता

Source : Bhasha

INDIA America India America भारत अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment