गलवान घाटी में पुरानी स्थिति पर लौटने पर बनी सहमति, भारत चीन में तय हुआ ये फॉर्मूला

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी (Galwan Valley) को लेकर हुई सैन्य स्तर की बातचीत में दोनों देश एक बार फिर पीछे हटने को तैयार हो गए हैं. दोनों देशों के बीच कुछ मामलों को लेकर सहमति बन गई है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
China india Face Off

गलवान घाटी में पुरानी स्थिति पर लौटने पर बनी सहमति, तय हुआ ये फॉर्मूला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी गतिरोध के बीच दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए तनाव कम करने के लिए कई मद्दों पर सहमति बनी है. चीन की सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने दावा किया है कि दोनों देश चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए हो गए हैं. दोनों देशों के बीच इस बात पर भी सहमति बन गई है कि गलवान (Galwan Valley) जैसी हिंसक झड़प फिर से नहीं दोहराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः तूतीकोरिन: पुलिस की पिटाई से पिता-पुत्र की मौत का आरोप, 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पैंगोंग सो का मामला अभी भी अटका
जानकारी के मुताबिक भारत और चीन (India-China Standoff) एक बार फिर गलवान घाटी (Galwan Valley) और गोगरा हॉट स्प्रिंग (Gogra Hot Springs) पर शांतिपूर्ण हल के लिए तैयार हो गए हैं. इससे पहले भी दोनों देशों के बीच हुई सैन्य वार्ता के दौरान पहले की स्थिति पर लौटने की सहमति बनी थी लेकिन तब चीनी सैनिकों द्वारा समझौते का पालन नहीं करने के चलते तनाव बढ़ गया था. हालांकि पैंगोंग सो (झील) को लेकर कोई कामयाबी नहीं मिली है, दोनों देशों में इस इलाके को लेकर जो टकराव है उस पर अभी कोई स्थिति साफ दिख रही है.  

इन मुद्दों पर बनी बात
मंगलवार को दोनों देशों के बीच हुई कोर कमांडर लेवल की बातचीत चीन के कोर कमांडर मेजर जनरल लिउ लिन और भारत के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेंदर सिंह शामिल हुए. दोनों के बीच करीब करीब 12 घंटों तक बातचीत हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देश ने 15 जून जैसी खूनी भिड़ंत फिर ना करने पर सहमति बनाई है.

यह भी पढ़ेंः चीनी एजेंट कहे जाने पर कमलनाथ ने BJP के दो बड़े नेताओं को भेजा नोटिस

72 घंटे तक रखेंगे एक दूसरे पर निगरानी
बातचीत में तय हुआ है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर 72 घंटों तक निगरानी रखेंगे. ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारत और चीन LAC पर तनाव कम करने पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों में चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने पर भी सहमति बन गई है. हालांकि, भारत की तरफ से इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Source : News Nation Bureau

LAC India China Face Off PLA laddakh galvan valley
Advertisment
Advertisment
Advertisment