पूर्वी लद्दाख में तनाव का माहौल है. चीन की नापाक हरकत की वजह से दोनों देशों के संबधों में तनाव की स्थिति हैं. भारत और चीन की सेना पिछले चार महीने से आमने-सामने खड़ी है. कई बार दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प भी हो चुकी है. बावजूद इसके भारतीय सेना अपनी इंसानियत नहीं भूली है. दुश्मनी अपनी जगह और इंसानियत अपनी जगह की नीति पर हमारी सेना चलती है.
चीन से दुश्मनी के बावजूद हमारी सेना जरूरत पड़ने पर वहां के नागरिकों की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है. उत्तर सिक्किम में खराब मौसम की वजह से 3 चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे. ऐसे में भारतीय सेना ने ना सिर्फ उनकी मदद की, बल्कि इलाज कराकर उन्हें चीन की तरफ भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: बेखौफ भारतीय सेना ने चीन को दिया दो टूक संदेश... मत भिड़ो हमसे!
इंडियन आर्मी के मुताबिक चीन के तीन नागरिक उत्तर सिक्किम के प्लाटू इलाके में 3 सितंबर को रास्ता भटक कर आ गए थे. ये इलाका सब ज़ीरो तापमान में 17500 फ़ीट की ऊंचाई पर है. भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें बचाया. फिर चीनी नागरिकों को खाना, पानी, ऑक्सीजन, गर्म कपड़े और दवाइयां दीं.
इसके बाद सेना ने उन चीनी नागरिकों को सही रास्ता दिखाकर उनके गंतव्य तक जाने में मदद की. सेना की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया- मानवता सर्वोपरि.
जानकारी के मुताबिक चीनी नागरिकों में एक महिला और दो पुरुष थे. जो अब सही सलाम घर पहुंच गए है.
और पढ़ें: चीन को बड़ा झटका, आर्मी के बाद अब ITBP ने हासिल किए पैंगोंग झील के महत्वपूर्ण मोर्चे
इधर, शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में मई में सीमा पर पैदा हुए तनाव के बाद से पहली सर्वोच्च स्तर की बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मास्को में अपने चीनी समकक्ष वेई फेंगही से मुलाकात की. सरकार के सूत्रों ने बताया कि दोनों ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर बढ़ते तनाव को कम करने के तरीकों पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि दोनों रक्षा मंत्रियों की वार्ता में लंबे समय से चले आ रहे सीमा गतिरोध को सुलझाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया.
Source : News Nation Bureau