Advertisment

55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 17 दिसंबर को मोदी-हसीना करेंगे उद्घाटन

17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. इसकी पुष्टि नॉर्थईस्टफ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने की है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Modi hasina

55 साल बाद भारत-बांग्लादेश के बीच दौड़ेगी ट्रेन, 17 दिसंबर को उद्घाटन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद एक बार फिर ट्रेन दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मौजूद रहेंगी. इसकी पुष्टि नॉर्थईस्टफ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने की है.

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले भी रेल लाइन के जरिए आवागमन होता था. कूच बिहार के हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक की रेल लाइन भारत और फिर पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी. अब इस रेल मार्ग को एक बार फिर चालू किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ेंः कृषि कानून पर किसानों की लड़ाई के बीच PM मोदी ने की ये खास अपील

एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुभान चंदा ने कहा कि चिरहटी से हल्दीबाड़ी तक एक मालगाड़ी चलेगी, जो कि एनआरएफ के कटिहार डिवीजन के अधीन है. कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक रविंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि रेल मंत्रालय ने मंगलवार को रेल मार्ग को फिर से खोलने के निर्णय की सूचना अधिकारियों को दी. 

यह भी पढ़ेंः जेपी नड्डा पर हमले को लेकर TMC में कन्फ्यूजन, ममता बनर्जी और भतीजे के बयान अलग

क्या होगा फायदा
इस रूट पर यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने से कोलकाता से जलपाईगुड़ी जाने वाले लोगों केवल सात घंटे का समय लगेगा. पहले 12 घंटे लगता था यानी 5 घंटे की बचत. गुवाहाटी के मालीगांव में स्थित एनईएफ का मुख्यालय पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर करता है. अंतरराष्ट्रीय सीमा से हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन की दूरी 4.5 किलोमीटर है, जबकि बांग्लादेश के चिल्हाटी की दूरी जीरो प्वॉइंट से 7.5 किलोमीटर के आसपास है. हल्दीबाड़ी और चिल्हाटी दोनों स्टेशन सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच पुराने ब्रॉड गेज रेलवे मार्ग पर थे, जो वर्तमान बांग्लादेश में क्षेत्रों से होकर गुजरते थे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi शेख हसीना पीएम नरेन्द्र मोदी india bangladesh rail service भारत बांग्लादेश रेल मार्ग
Advertisment
Advertisment