भारत (india) ने वैश्विक स्तर पर सबसे कम दिनों में 17 करोड़ कोविड -19 टीका (Corona vaccination) लगाने का गौरव हासिल किया है. देश ने यह उपलब्धि अमेरिका (US) और चीन (China) को हराकर प्राप्त किया है, जोकि दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. भारत ने 114 दिनों में लक्ष्य हासिल कर लिया, जबकि अमेरिका ने 115 दिनों में यह आंकड़ा छूआ था और चीन को यहां तक पहुंचने में 119 दिन लग गए. सोमवार को प्रात: 7 बजे तक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 24,70,799 सत्रों के माध्यम से कुल 17,01,76,603 वैक्सीन खुराक दी गई है. इनमें 95,47,102 हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 64,71,385 ऐसे हेल्थकेयर वर्कर्स हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक ली है.
वहीं कुल 1,39,72,612 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी पहली खुराक मिली है जबकि 77,55,283 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली है. 18-45 आयु वर्ग के तहत कुल 20,31,854 लाभार्थियों ने अब तक वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है. 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों में प्रथम खुराक प्राप्त करने वाले 5,51,79,217 और दूसरी खुराक प्राप्त करने वाले कुल 65,61,851 लाभार्थी शामिल हैं. कुल 5,36,74,082 प्रथम खुराक लाभार्थी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हैं और उनमें से 1,49,83,217 लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी खुराक मिली है.
18-44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 2,46,269 लाभार्थियों ने रविवार को कोविड वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली. टीकाकरण अभियान के 114 वें दिन (9 मई, 2021) को , 6,89,652 खुराक दी गई. 5,685 सत्रों में, 4,05,325 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया था और 2,84,327 लाभार्थियों को टीका की दूसरी खुराक प्राप्त हुई थी. यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब देश ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,66,161 नए मामले दर्ज किए हैं.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान महामारी से 3,754 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रविवार को, भारत ने 1 मई के बाद पांचवीं बार 4.03 लाख मामले दर्ज किए थे. शुक्रवार को, भारत में सबसे अधिक 4,14,188 मामले दर्ज किए गए.
पिछले 18 दिनों में भारत में रोजाना 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए और 3,000 से अधिक लोगों की मौत हुई. भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,26,62,575 हो गई है और सक्रिय मामलों की संख्या 37,45,237 है. वहीं महामारी से अबतक 2,46,116 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 3,53,818 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि 1,86,71,222 लोग अब तक कोविड से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 17,01,76,703 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 6,89,652 वे लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे.
Source : IANS