India Bloc Leaders Protest: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई. पहले दिन पीएम मोदी समेत मंत्रिपरिषद के सभी सांसदों को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. जबकि अन्य सांसद कल यानी मंगलवार को शपध लेंगे. इस बीच इंडिया गठबंधन की पार्टियों के सांसदों ने संसद परिसर में जोरदार हंगामा किया. इस दौरान इंडिया ब्लॉक के सांसद अपने-अपने हाथों में संविधान की प्रति लिए नजर आए. दरअसल, प्रोटेम स्पीकर के रूप में भर्तृहरि महताब की नियुक्ति का विरोध करते हुए विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: NEET Row: नीट और नेट में हुई धांधली के बाद केंद्र सरकार ने आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग, NTA में सुधार से लेकर कई मुद्दों पर मंथन
विरोध प्रदर्शन में दिखीं सोनिया गांधी
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सत्तारूढ़ दल अपना अहंकार नहीं भूला है. हम देख सकते हैं कि वे देश के प्रमुख विषयों की अनदेखी कर रहे हैं. अगर के सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता तो भारत में पूरा दलित समुदाय एक ऐतिहासिक दृश्य देख सकता था. आज, बीजेपी ने न केवल कांग्रेस, भारत गठबंधन और के सुरेश की बल्कि पूरे दलित समुदाय की उपेक्षा की है.''
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: 18 अंक की अहमियत से आपातकाल के 50 साल तक, जानें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
अखिलेश और डिंपल यादव ने किया प्रदर्शन
इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव, डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के सभी सांसद भारत के संविधान की प्रति लेकर संसद पहुंचे. तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंधोपाध्याय, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय ने कहा कि मोदी सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि "हम देश के संविधान की रक्षा की मांग करते हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच समझौते होते हैं लेकिन वे पश्चिम बंगाल सरकार को नहीं बुलाते हैं और सब कुछ एकतरफा करते हैं. हमें इस 18वीं लोकसभा की रक्षा करनी है.''
ये भी पढ़ें: PM मोदी, राजनाथ सिंह, गडकरी और पीयूष गोयल ने ली शपथ, अन्य सांसद ले रहे शपथ
वहीं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि, "हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संविधान का उल्लंघन किया गया है. जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है और पहले की परंपराओं का स्पष्ट उल्लंघन है." वहीं टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि, "हम संविधान को नष्ट करने, इसे मान्यता से परे संशोधित करने के भाजपा के प्रयासों का विरोध कर रहे हैं."
Source : News Nation Bureau