ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे पर होंगे सामरिक करार, विदेश मंत्री ने दिए संकेत

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों पर चर्चा हुई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Pm Narendra Modi Dominic Raab

ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमेनिक राब ने आज मुलाकात की पीएम मोदी से.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की जिसमें दोनों नेताओं ने अपने सामरिक संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. पीम मोदी ने कोविड-19 संक्रमण काल के अलावा विभिन्न द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की. इसके साथ ही अगले महीने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा पर भी होने वाले सामरिक करारों पर भी डोमेनिक राब से बातचीत की. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में कहा, 'ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान सामरिक गठजोड़ के विविध आयामों पर चर्चा हुई.' राब 14 से 17 दिसंबर तक की भारत यात्रा पर आए हैं. इस दौरान ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की. मंगलवार को विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिये 10 वर्षो का महात्वाकांक्षी खाका तैयार करने पर सहमति व्यक्त की. 

दोनों देशों ने हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सामरिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जतायी. दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की. इस दौरान जयशंकर और राब ने कारोबारी गठजोड़ को आगे बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की जो भविष्य में मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है. जयशंकर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि दोनों पक्षों ने चार घंटे तक विविध विषयों पर व्यापक चर्चा की और इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को उच्च स्तर तक कैसे ले जाया जाए. 

इस दौरान कारोबार एवं समृद्धि, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क, स्वास्थ्य सेवा जैसे पांच क्षेत्रों पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान, हिन्द प्रशांत एवं पश्चिम एशिया से जुड़े घटनाक्रमों की समीक्षा की. जयशंकर ने कहा, 'कुल मिलाकर हमारी चर्चा काफी सार्थक रही और हमारा गठजोड़ अधिक महत्वाकांक्षी एवं परिणामदायक बना है.' ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया था , 'हमारे प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है जो बड़े सम्मान की बात.' 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi भारत कोविड-19 पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन Boris Johnson British PM सामरिक संबंध Strategic Partenership Dominic Raab डोमेनिक राब
Advertisment
Advertisment
Advertisment