भारत ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' और 'शुद्ध आतंक' की जमीन दिया करार

भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसे 'टेररिस्तान' और 'शुद्ध आतंक' की जमीन का करार दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारत ने पाकिस्तान को 'टेररिस्तान' और 'शुद्ध आतंक' की जमीन दिया करार

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव एनम गंभीर (आईएएनएस)

Advertisment

भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसे 'टेररिस्तान' और 'शुद्ध आतंक' की जमीन का करार दिया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान एक टेररिस्तान और शुद्ध आतंक का फलता फूलता उद्योग है जो वैश्विक आतंकवाद को पैदा करने के साथ साथ उसका निर्यात करता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाये जाने के बाद भारत ने अपनी प्रतिक्रिया देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए यह तंज कसा।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी टिप्पणी में भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि यह कितनी अजीब बात है कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन को संरक्षण दिया और मुल्ला उमर को शरण दे रखी है वही देश खुद को पीड़ित बता रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव एनम गंभीर ने कहा, 'अब तक पाकिस्तान के सभी पड़ोसी तथ्यों को तोड़-मरोड़ने, धूर्तता, बेईमानी तथा छल-कपट पर आधारित कहानियां तैयार करने की उसकी चालों से भलीभांति परिचित हैं।'

और पढ़ेंः हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को झटका, एएसजे ने जीते सभी पद

उन्होंने कहा कि वैकल्पिक तथ्यों को तैयार करने के प्रयासों से वास्तविकता नहीं बदल जाती। भारतीय राजनयिक ने कहा, 'पाकिस्तान अपने छोटे से इतिहास में आतंक का पर्याय बन चुका है वह जमीन जिसे 'पाक' बनाना था वह अब वास्तव में 'विशुद्ध आतंक की जमीन' बन चुकी है।'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान अब 'टेररिस्तान' है जहां वैश्विक आतंकवाद का फलता-फूलता उद्योग है जो आतंक पैदा कर रहा है और उसका निर्यात कर रहा है।'

उन्होंने कहा, 'उसकी वर्तमान स्थिति का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि लश्कर ए तैयबा जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया है, उसका प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद अब राजनीतिक दल का नेता बनने की तैयारी कर रहा है।'

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए गंभीर ने कहा 'उसने अंतरराष्ट्रीय सैन्य एवं विकास सहायता में प्राप्त अरबों डॉलर की रकम का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में 'आतंक का खतरनाक ढांचा' बनाने में किया और अब वह शोर मचा रहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में उसने बड़ी कीमत चुकाई है।'

और पढ़ेंः बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने मुशर्रफ को बताया 'हत्यारा', कहा- अदालत का सामना करें जनरल

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan United Nations Terroristan terrorist land
Advertisment
Advertisment
Advertisment