आज फिर होगी भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ता, पीएम मोदी से मिले रक्षा मंत्री

दोनों सेनाओं ने संघर्ष स्थल पर सैनिकों की फिर से तैनाती कर दी है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्य अधिकारियों ने चीनी समकक्षों से स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें हर हाल में पीछे हटना होगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
China Deceit

यहां हैं भारत-चीन विवाद की जड़.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हिंसक संघर्ष को लेकर गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच तीन घंटे चली वार्ता बुधवार को दिन की समाप्ति के साथ बेनतीजा समाप्त हो गई. हालांकि बातचीत गुरुवार को भी जारी रहेगी. दोनों सेनाओं के बीच यह संघर्ष गलवान नदी (Galwan River) के दक्षिणी तट पर हुआ था. यह नदी पूरब से पश्चिम की ओर बहती है और श्योक नदी में जाकर मिल जाती है. इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बीच बुधवार की देर शाम एक घंटे तक अहम बैठक चली. इस दौरान रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को सैन्य तैयारियों और लद्दाख सीमा पर ताजा हालात के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: भारत-चीन के बीच तनाव से डूब ना जाए लाखों करोड़ रुपये का कारोबार

आज भी जारी रहेगी सैन्य बातचीत
बुधवार को दोनों पक्षो में बातचीत यह सुनिश्चित करने के लिए हुई है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी गलवान घाटी से अपने सैनिकों को वापस हटाए और सभी मिलिट्री ग्रेड टेंट्स वहां से हटा ले, जिनमें चीनी सैनिक रहते हैं. दोनों सेनाओं ने संघर्ष स्थल पर सैनिकों की फिर से तैनाती कर दी है. सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्य अधिकारियों ने चीनी समकक्षों से स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें हर हाल में पीछे हटना होगा. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बातचीत गुरुवार को भी जारी रहेगी. भारत की ओर से नियुक्त एक मेजर जनरल कल (गरुवार) अपने चीनी समकक्ष के साथ फिर बातचीत करेंगे.'

यह भी पढ़ेंः  चायनीज कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच MoU का संबित पात्रा ने खोला राज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी जानकारी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को शाम आठ बजे से नौ बजे तक बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से कहा कि सीमा पर सैन्य बल हर स्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए उनके पास उचित हथियारों सहित हर सुविधाएं मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पर भारतीय तैयारियों के बारे में रिपोर्ट भी सौंपी.

यह भी पढ़ेंः भारत से मिला चीन को पहला झटका, BSNL और MTNL में चीन के सामानों पर लगी रोक

विदेश मंत्री ने भी की पीएम मोदी से मुलाकात
इससे पूर्व आवास पर पीएम मोदी की विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट हुई. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन सीमा पर टकराव के मद्देनजर विदेश मंत्रालय की तैयारियों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने चीन के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने को कहा. बता दें कि बीते सोमवार को लद्दाख सीमा पर चीन से झड़प के दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक बयान में कहा कि हमारे सैनिक मारते-मारते मरे हैं. देश को उनके बलिदान पर गर्व है. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • भारत-चीन सेना के बीच आज भी जारी रहेगी बातचीत. कल रही थी बेनतीजा.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर मिले पीएम मोदी से.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी चीन की प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने की हिदायत.
PM Narendra Modi rajnath-singh S Jaishankar India China Tension India China Border Tension Border Conflicts Major General Talks Galwan River
Advertisment
Advertisment
Advertisment