Advertisment

गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच बढ़ा विवाद, सेनाध्यक्ष नरवणे का पठानकोट दौरा रद्द

सेना प्रमुख एम एम नरवणे का पहले से तय पठानकोट दौरे को रद्द कर दिया है. बताया गया है कि चीन के साथ ताजा हालात के बाद सेना प्रमुख का दौरा रद्द कर दिया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Manoj Mukund Naravane

भारत-चीन के बीच बढ़ा विवाद, सेनाप्रमुख का पठानकोट दौरा रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

सोमवार रात लद्दाख स्थित गलवान घाटी में भारत और चीन से सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को निशाना बनाया जिसमें एक अफसर और दो सैनिक शहीद हो गए. इस बीच सेना प्रमुख एम एम नरवणे का पहले से तय पठानकोट दौरे को रद्द कर दिया है. बताया गया है कि चीन के साथ ताजा हालात के बाद सेना प्रमुख का दौरा रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः भारत की जवाबी कार्रवाई में चीन के पांच सैनिकों की मौत, हाई लेवल मीटिंग जारी

जवाबी कार्रवाई में चीन के पांच सैनिक ढेर
जानकारी के मुताबिक चीन के सैनिक लकड़ी में नुकीली चीज लगाकर भारतीय सैनिकों पर हमला किया. भारतीय सेना ने भी अपने सैनिकों की शहादत का बदला ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई में चीन के भी पांच सैनिकों की मौत हो गई. जबकि 11 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद से सीमा पर विवाद काफी गहरा गया है.

हाई लेवल मीटिंग जारी
इस मामले को लेकर दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की जा रही है. बैठक में रक्षा मंत्री के साथ सीडीएस विपिन रावत और तीनों से सेनाओं के सेनाध्यक्ष मौजूद हैं. इस मामले में भारत की तरफ से क्या कार्रवाई को लेकर बातचीत की जा रही है. दूसरी तरफ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कूटनीतिक तरीके से इस मामले के हल के लिए अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प, एक अफसर सहित तीन शहीद

चीन ने भारत पगाया झूठा आरोप
दूसरी तरफ चीन ने इस मामले में भारत पर झूठा आरोप लगाया है. चीनी विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान जारी कर भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, बीजिंग का आरोप है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करके चीनी सैनिकों पर हमला किया था. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत ऐसी स्थिति में एकतरफा कार्रवाई ना करे.

Source : News Nation Bureau

India China MM Narwane
Advertisment
Advertisment