भारत-चीन के बीच तनाव कम करने के लिए सेनाओं के बीच बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को भी दोनों सेनाओं के बीच मैराथन स्तर की बातचीत हुई जो करीब 11 घंटे चली. सैन्य कमांडरों की ये बैठक चीन की तरफ मोल्ड इलाके में हुई. बताया दा रहा है कि मंगलवार को भी बैठक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के सफाए में जुटे सुरक्षाबल, पुलवामा में दो आतंकी ढेर
वार्ता के दौरान क्या किन बातों पर हुई चर्चा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच सोमवार को हुई वार्ता के दौरान भारत ने चीन से एलएसी से सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा मांगी और फिंगर 4 सहित 2 मई से पहले की स्थिति और तैनाती को बनाए रखने के लिए कहा. बता दें इस बैठक का मकसद सीमा पर पहले जैसी स्थिति बनाए रखना था. बैठक का नेतृत्व भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने और चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन ने किया.
यह भी पढ़ें: सावधान : 1 करोड़ पहुंचने वाला है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, जानिए अभी कहां हैं सबसे ज्यादा मामले
तनाव खत्म कर सीमा पर स्थिति सामान्य बनाने की इस कवायद के बीच भारत और चीन दोनों ने ही अपनी-अपनी सीमाओं में स्थित एय़रबेस (Air Base) पर उन्नत लड़ाकू विमानों समेत हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य साज-ओ-सामान जमाना शुरू कर दिया है. ठंडा-गर्म वाले इस माहौल में बीजिंग-नई दिल्ली प्रशासन आरोप-प्रत्यारोप के बीच बयानबाजी जारी रखे हुए हैं.
भारतीय इलाके में माउंटेन फोर्स तैनात
गलवान घाटी के पीपी 14 क्षेत्र में 15 जून को हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों की सेनाएं अपने आप को मजबूत करने में लगी हैं. चीन की सेना पिपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने एलएसी पर आर्टिलरी और टैंक की संख्या बढ़ाई है, तो वहीं भारत की सेना भी पूरी तरह से तैयार है और तैनाती मजबूत कर दी है. भारत ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए चीन से सटी 3.488 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी उच्च प्रशिक्षित माउंटेन फोर्स की भी तैनात कर दी है. यह बटालियन ऊंचाई पर सामरिक लिहाज से चुनौतीपूर्ण स्थितियों के अनुरूप प्रशिक्षित की गई है.
भारत ने मिग-29 और अपाचे किए आगे
इधर सैन्य सूत्रों से पता चला है कि लेह में भारत के मिग-29 (Mig-29) और अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर (Apache) तैनात करने के बाद चीन ने भी लद्दाख से सटे अपने दो एयरबेस होटान, नग्यारी, शिगात्से (Sikkim) और नयिंगची (Arunachal Pradesh) में बडे़ पैमाने पर लड़ाकू जेट, बमवर्षक विमान और हेलीकॉप्टर तैनात कर दिए हैं. यही नहीं, चीन की सेना ने पेंगांग सो झील पर फिंगर 4 के आगे भारतीय सैनिकों को गश्त से रोकने के लिए अपनी आक्रामक कार्रवाई और निगरानी को बढ़ा दिया है.