भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को बीजिंग जा सकते हैं। उनकी यह यात्रा ब्रिक्स देशों की नेश्नल सिक्योरिटीज़ एजेंसियों की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने जा सकते हैं।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है इस दौरान वह चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत चीन के साथ सिक्किम में जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश में है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जर्मनी के हेम्बर्ग में हुई जी20 देशों की बैठक के दौरान मिले थे। हालांकि उनके बीच कोई औपचारिक बैठन नहीं हुई और दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक मुलाकात ज़रुर हुई।
भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव, मोदी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों प्रमुखों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। हालांकि चीन ने इससे इनकार कर कहा था कि दोनों के बीच कोई आधिकारिक मुलाक़ात नहीं हुई है।
मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी और इस मुलाकात की फोटो पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह मुद्दा आपके लिए छोड़ते हैं कि इस तस्वीर पर आप क्या सोचते हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई होगी।
भारत ने चीन के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा
इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्रवार 14 जुलाई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी पार्टियों को मौजूदा हालात और सरकार के रुख के बारे में जानकारी देंगे। यह बैठक राजनाथ सिंह के घर पर होनी है।
फोटोज़ में देखें: प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाई धूम
मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की
खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau