Advertisment

सीमा विवाद पर चीन से बात करेंगे अजित डोभाल, 26 जुलाई को बीजिंग दौरा

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को बीजिंग जा सकते हैं। उनकी यह यात्रा ब्रिक्स देशों की नेश्नल सिक्योरिटीज़ एजेंसियों की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने जा सकते हैं।

Advertisment
author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सीमा विवाद पर चीन से बात करेंगे अजित डोभाल, 26 जुलाई को बीजिंग दौरा

अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को बीजिंग जा सकते हैं। उनकी यह यात्रा ब्रिक्स देशों की नेश्नल सिक्योरिटीज़ एजेंसियों की होने वाली बैठक में हिस्सा लेने जा सकते हैं।

Advertisment

ऐसे में उम्मीद की जा रही है इस दौरान वह चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, भारत चीन के साथ सिक्किम में जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश में है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जर्मनी के हेम्बर्ग में हुई जी20 देशों की बैठक के दौरान मिले थे। हालांकि उनके बीच कोई औपचारिक बैठन नहीं हुई और दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक मुलाकात ज़रुर हुई।

भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव, मोदी सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Advertisment

इस बीच ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों प्रमुखों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। हालांकि चीन ने इससे इनकार कर कहा था कि दोनों के बीच कोई आधिकारिक मुलाक़ात नहीं हुई है।

मोदी और शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी और इस मुलाकात की फोटो पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यह मुद्दा आपके लिए छोड़ते हैं कि इस तस्वीर पर आप क्या सोचते हैं कि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई होगी।

भारत ने चीन के प्रस्ताव को ठुकराया, कहा- कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा

Advertisment

इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्रवार 14 जुलाई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी पार्टियों को मौजूदा हालात और सरकार के रुख के बारे में जानकारी देंगे। यह बैठक राजनाथ सिंह के घर पर होनी है।

फोटोज़ में देखें: प्रियंका चोपड़ा की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर मचाई धूम

Advertisment

मनोरंजन: प्रियंका चोपड़ा ने 'बेवॉच' के बाद इस हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू की

खेल से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Sikkim china Ajit Dobhal Border Dispute
Advertisment
Advertisment