लद्दाख तक नई रणनीतिक सड़क बन कर तैयार, सैनिकों के लिए बेहद अहम

भारत ने दारचा और लेह को जोड़ने वाले हाइवे का काम पूरा कर लिया है. इस रास्ते से सैनिकों को रसद और हथियार पहुंचाना अब काफी आसाना हो जाएगा.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
india china standoff

लद्दाख तक नई रणनीतिक सड़क बन कर तैयार, सैनिकों ने बेहद अहम( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एक तरफ जहां भारत और चीन के बीच तनाव लगातार जारी है तो वहीं दूसरी ओर भारत ने दारचा और लेह को जोड़ने वाले हाइवे का काम पूरा कर लिया है. इस रास्ते से सैनिकों को रसद और हथियार पहुंचाना अब काफी आसाना हो जाएगा. दरससल इस हाइवे को रणनीतिक तौर से काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मार्ग दुश्मन को भनक लगे बगैर सैनिक आसानी से मूवमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ISI नेपाल के रास्ते भारत के खिलाफ कर रही यह काम, NIA ने बढ़ाई चौकसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस निम्मू-दारचा औऱ लेह को जोड़वे वाले ये हाइवे जल्द शुरब होने वाला है. आइए जानते हैं इस हाइवे के शुरू होने से क्या लाभ होंगे-

  • 280 किलोमीटर लंबे हाइवे के जरिए मनाली से लेह जाने में 5-6 घंटे कम लंगेंगे
  • 10-11 महीने ये हाइवे खुला रहेगा.
  • हाइवे में केवल 30 किलोमीटर का काम बाकी, तब तक डाइवर्टिंग रोड की मदद ली जाएगी.
  • यह सड़क कम ऊंचाई पर है और सेना भी इसका इस्तेमाल कर सकती है

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह के ईरान दांव से चीन की बढ़ी बेचैनी, भारत का बड़ा झटका

वहीं दूसरी ओर दूनिया की दुनिया की सबसे लंबी टनल आखिरकार बन कर तैयार. पिछले 10 सालों से इसको बनाने का काम जारी था. बताया जा रहा है कि इस टनल की वजह से अब मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई है. इस टल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है. इसका नाम है अटल रोहतांग टनल. अगले महीने इस टनल का उद्घाटन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल का उद्घाटन करने मनाली जाएंगे. जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर उद्घाटन की प्रस्तावित तारीख है. ये टनल 9.2 किलोमीटर लंबा है जो लद्दाख को सालभर शेष दुनिया से जोड़े रखेगा. 10 हजार 171 फीट की ऊंचाई बनी इस टनल को दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी टनल बताया जा रहा है.

INDIA china India China India China Standoff
Advertisment
Advertisment
Advertisment