जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% टीकाकरण

कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई में तांडव मचाने के बाद जून में अब ढलान पर पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Vaccine

J&K; के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% टीकाकरण( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की दूसरी लहर मई में तांडव मचाने के बाद जून में अब ढलान पर पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और दैनिक मामले घटकर एक लाख से नीचे आ चुके हैं. यही कारण है कि देशभर के तमाम राज्यों में जिंदगी आम हो चली है. लॉकडाउन की अवधि में खत्म हो चुकी है और देश अनलॉक के दौर में चला गया है. लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. अभी संक्रमण के मामले एक लाख के आसपास हैं तो वायरस की वजह से हो रही मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं. ऐसे में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

मध्यप्रदेश के सागर में 200 ऑक्सीजन बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ

2.05PM: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सागर ज़िले के बीना में बीओआरएल के पास 200 ऑक्सीजन बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर तीसरी लहर को आने से रोकना है. हमने सावधानी के तौर पर ये अस्पताल बनाया है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% टीकाकरण

12.45PM: जम्मू-कश्मीर के डोडा के कई गांवों में 45+ आयु वर्ग में 100% आबादी का टीकाकरण किया गया. सीएमओ डॉ याकूब मीर कहते हैं कि पहाड़ी इलाकों के बावजूद, स्वास्थ्य कर्मियों ने देसा, अस्सार, कहल जुगसर और कई अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में 100% टीकाकरण हासिल किया. ठथरी क्षेत्र में 85% -90% टीकाकरण हासिल किया.

यूपी में कोरोना पर कंट्रोल! बीते 24 घंटे में महज 524 नए मामले

10.48AM: यूपी में कोरोना पर कंट्रोल होता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में महज 524 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1757 लोग डिस्चार्ज हुए. यूपी में रिकवरी रेट 98.1 फीसदी हो गया है. सक्रिय केस भी 10 हजार से हो गए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84,332 नए मामले, 4002 मौतें

9.23AM: भारत में कोरोना के 84,332 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हुई. 4,002 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है. 1,21,311 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,79,11,384 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,80,690 है.

कोरोना महामारी की दूसरी वेव में अब तक 719 डॉक्टरों की मौत

8.54AM: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की ओर से जारी सूची के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की दूसरी वेव में 719 डॉक्टरों की मौत हुई है. बिहार में सबसे ज़्यादा 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों ने जान गंवाई है.

अमेरिका में कोवैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी नहीं

6.30AM: अमेरिका में आपातकालीन मंजूरी नहीं मिलने से कोवैक्सीन की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएस एफडीए) ने भारत बायोटेक के अमेरिकी पार्टनर ओक्यूजेन इंक को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (ईयूए) के बजाय बायोलॉजिक्स लाइसेंस एप्लीकेशन (बीएलए) के लिए जाने की सिफारिश की है.

बैकग्राउंड


अगर शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-112 के एक लाख से कम 121,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,122,74,823 हो गई है. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.412 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,0712 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है.

यह भी पढ़ें : अच्छी खबरः उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में एक भी कोरोना का नया केस नहीं

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की कोविड-112 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,44,131 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.412 प्रतिशत है. पिछले 18 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.14 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 212वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही.

यह भी पढ़ें : GST काउंसिल की बैठक आज, कोरोना वैक्सीन, ब्लैक फंगस की दवा पर तय होगा टैक्स?

देश में अभी तक कुल 2,77,120,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 124.123 प्रतिशत हो गई है. कोविड-112 से मत्यु दर 1.24 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 24,60,85,6412 लोगों को कोविड-112 रोधी टीके लग चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 3,403 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,1215, तमिलनाडु के 358 और कर्नाटक तथा केरल के 1124-1124 लोग थे.

corona-virus corona-news-hindi corona-virus-today corona update today delhi unlock Maharashtra Unlock corona curfew
Advertisment
Advertisment
Advertisment