Advertisment

दिल्ली में अनलॉक 3 का ऐलान, अब बाजार पूरे तो रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे

कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और दैनिक मामले घटकर एक लाख से नीचे आ चुके हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Gazipur market

दिल्ली में अब बाजार पूरे तो रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर पहुंच गई है. देश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हुआ है, जिसका नतीजा यह है कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं और दैनिक मामले घटकर एक लाख से नीचे आ चुके हैं. खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. अभी संक्रमण के मामले भले ही घटे हैं, मगर वायरस की वजह से हो रही मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं. ऐसे में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना पर काबू पाने के चलते देशभर के तमाम राज्यों में जिंदगी भी आम हो चली है. लॉकडाउन की सख्तियों में ढील दी जा रही है, जिससे देश अनलॉक के दौर में चला गया है. हालांकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

दिल्ली में अब बाजार पूरे तो रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे

12.30PM: दिल्ली में अब अनलॉक के तीसरा चरण का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी कामों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है. सोमवार से दिल्ली में बाजारों को पूरी छूट रहेगी तो रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खुलेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. 

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का निधन

12.07PM: उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश का हार्ड अटैक के चलते निधन हो गया है. दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उनकी तबीयत बिगड़ी थी.

कोरोना के बीच फतेह किट में घोटाले पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने दी सफाई

11.32AM: कोरोना के बीच फतेह किट में घोटाले पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बीएस सिद्धू ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि फतेह किट में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाया जा रहा है. यह आरोप लगाने वालों को शर्म आनी चाहिए और देखें कि वे क्या कर रहे हैं. हमारी सरकार और अधिकारियों ने कोविड के दौरान अच्छा काम किया और पारदर्शी तरीके से काम किया. अब हम 895 रुपये में फतेह किट खरीद रहे हैं. हमारी सरकार ने कुछ भी गलत नहीं किया.

शिवराज सिंह ने कोरोना स्थिति पर अधिकारियों संग की बैठक

11.16AM: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना स्थिति पर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, ज़िला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ समीक्षा बैठक की.

भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे, रिकवरी दर 95% से ऊपर

9.46AM: भारत में आज 71 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.25 फीसदी है, जो लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत कम है. पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.26 फीसदी हो गया है.

कोरोना के 80,834 नए मामले, 3303 नई मौतें

9.25AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,94,39,989 हुई. 3,303 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,70,384 हो गई है. 1,32,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,80,43,446 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,26,159  है. 

सांबा के सीमावर्ती गांव में वैक्सीनेशन ड्राइव

9.10AM: जम्मू-कश्मीर के सांबा के सीमावर्ती गांव में वैक्सीनेशन ड्राइव जारी है. सनूरा में मेडिकल ऑफिसर प्राइमरी हेल्थ सेंटर की डॉ. रितिका गुप्ता ने बताया कि ये ड्राइव 3 दिन से चल रही है. वैक्सीनेशन ड्राइव का एक ही उद्देश्य है कि हम घर-घर जाकर सभी को टीका लगाए और टीका को लेकर भ्रम दूर करें.

दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

8.50AM: राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर सब्ज़ी मंडी में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया.

कोरोना की दूसरी लहर ढलान की ओर

6.37AM: देश में कोरोना की दूसरी लहर ढलान की ओर है. लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं से चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी भी बड़े स्तर पर की जा रही हैं.

बैकग्राउंड


अगर शनिवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में कोविड-19 के रोज आने वाले नए मामले लगातार 5वें दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं और 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,59,155 हो गए. इस महामारी से 4,002 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गयी. मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं.

यह भी पढ़ें : G-7 चीन के खिलाफ बना रहा था रणनीति, अचानक बंद हो गया इंटरनेट 

शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गयी. इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94 प्रतिशत हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 30वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,79,11,384 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है.

corona-virus corona-update corona-news-hindi Covid 19 case symptoms of corona Unlock corona case 13 June
Advertisment
Advertisment
Advertisment