कोरोना वायरस महामारी के मामलों में गिरावट का दौर बरकरार है. लगातार संक्रमण के नए मामलों में कमी आ रही है, जिससे देश को सांस की राहत मिली है. यही कारण है कि घातक वायरस पर काबू पाए जाने के बाद देश भी अब पटरी पर लौटने लग गया है. जिंदगी आम हो चली है. देश के कई राज्यों में गतिविधियां सामान्य हो गई हैं. अनलॉक का दौर चल रहा है और लगातार पाबंदियों में छूट दी जा रही है. कुछ गतिविधियों को अभी राहत नहीं है. कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है.
Corona Virus Live Updates:-
एम्स दिल्ली में कल से 6-12 साल के बच्चों के लिए COVAXIN का ट्रायल
1.31AM: एम्स दिल्ली में 6-12 आयु वर्ग के बच्चों और उसके बाद 2-6 आयु वर्ग के बच्चों पर कल से क्लिनिकल परीक्षण के लिए भर्ती शुरू होगी. कल से 6-12 आयु वर्ग के लिए ट्रायल शुरू होगा. 12-18 आयु वर्ग के लिए एकल-खुराक COVAXIN के लिए भर्ती और नैदानिक परीक्षण समाप्त हो गया है.
AIIMS Delhi to start recruitment for clinical trials tomorrow onwards on 6-12 age group children and 2-6 age group after that. Trial for 6-12 age group to start from tomorrow. Recruitment & clinical trial for single-dose COVAXIN for 12-18 age group is over.
— ANI (@ANI) June 14, 2021
मनीष सिसोदिया ने वैक्सीनेशन का जायजा लिया
12.12PM: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंदिर मार्ग के नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा कर वहां चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यहां स्पेशल वैक्सीनेशन अभियान विदेश में खेलने, पढ़ने या नौकरी करने जाने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है.
Delhi | Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia visits
— ANI (@ANI) June 14, 2021
Navyug School, Mandir Marg to inspect ongoing COVID vaccination drive for people travelling abroad for different purposes.
"Covishield vaccine is available here for both first and second doses," he says pic.twitter.com/Lvbpre4OSv
16 जून से ताजमहल समेत सभी स्मारक खुलेंगे पर्यटकों के लिए
12.01PM: देश में 16 जून से ताजमहल सहित सभी स्मारकों को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने निर्देश जारी किए हैं.
भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आई, रिकवरी दर 95.43%
10.54AM: भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72 फीसदी है, जो लगातार 21 दिनों से 10 फीसदी से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 95.43 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
भारत में कोरोना के 70421 नए मामले, 3921 मौतें
9.25AM: भारत में कोरोना वायरस के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हुई. 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है. 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है.
India reports 70,421 new #COVID19 cases (lowest in last 72 days), 1,19,501 patient discharges & 3921 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) June 14, 2021
Total cases: 2,95,10,410
Total discharges: 2,81,62,947
Death toll: 3,74,305
Active cases: 9,73,158
Vaccination: 25,48,49,301 pic.twitter.com/e9hlLVsYPU
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 14,92,152 सैंपल टेस्ट
9.18AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 14,92,152 सैंपलों की जांच की गई. इसी के साथ देश में अब तक 37,96,24,626 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
37,96,24,626 samples tested for #COVID19, up to June 13, 2021. Of these, 14,92,152 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/vFvDyKdMjN
— ANI (@ANI) June 14, 2021
कर्नाटक की 18 ग्राम पंचायतों में 21 जून तक पूर्ण लॉकडाउन
8.33AM: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त डॉ राजेंद्र केवी ने कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए 21 जून तक 18 ग्राम पंचायतों में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है.
Karnataka: Dakshina Kannada Deputy Commissioner Dr Rajendra K V announces complete lockdown in 18 Gram Panchayats till June 21st, in view of the surge in #COVID cases
— ANI (@ANI) June 14, 2021
दिल्ली में आज से सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति
8.26AM: दिल्ली में आज से सभी सार्वजनिक गतिविधियों की अनुमति के साथ अनलॉक जारी रहेगा. जिन बाजारों को पिछले सप्ताह ऑड-ईवन नियमों का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई थी, उन्हें अब नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं होगी और सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. रेस्टोरेंट भी आज से खुलेंगे और कुछ भी गतिविधियां शुरू होंगी.
तमिलनाडु में आज से 27 जिलों में प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा
8.23AM: तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोविड-19 के ताजा मामलों और सक्रिय मामलों की संख्या में कमी के बाद चेन्नई निगम सहित राज्य के 27 जिलों में और ढील देने की घोषणा की है.
बैकग्राउंड
अगर रविवार के आंकड़ों की बात करें तो देश में 71 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए हैं जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है. इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,94,39,989 हो गयी है. सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 3,303 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमितों की सख्या में कुल 54,531 की गिरावट दर्ज की गयी है.
यह भी पढ़ें : राम जन्मभूमि विवाद पर ट्रस्ट ने जारी किया बयान, कहा- कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं भ्रामक प्रचार
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है. लगातार 31वें दिन रोजाना ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 2,80,43,446 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है. शनिवार को 19,20,477 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद देश में कोविड-19 के लिए की गई कुल जांच का आंकड़ा 37,62,32,162 हो गया जबकि दैनिक संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण दर लगातार 20 दिनों से 10 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है. साथ ही साप्ताहिक संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से नीचे आ गयी है और यह 4.74 प्रतिशत दर्ज की गयी.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 25,31,95,048 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें : क्या लोजपा है टूट की राह पर, पार्टी के दो खेमे में बंटने की खबर
मौत के 3,303 नए मामलों में 1,966 महाराष्ट्र से, 374 तमिलनाडु से, 171 केरल से और 144 कर्नाटक से हैं. देश में संक्रमण से अब तक 3,70,384 मरीजों की मौत हुई है. इसमें महाराष्ट्र में 1,08,333, कर्नाटक में 32,788, तमिलनाडु में 29,280, दिल्ली में 24,800, उत्तर प्रदेश में 21,735, पश्चिम बंगाल में 16,812, पंजाब में 15,503 और छत्तीसगढ़ से 14,311 मामले हैं.