Advertisment

राज्यों को अभी तक केंद्र ने भेजी वैक्सीन की 26.69 करोड़ से अधिक डोज

भारत में लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है. कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच हालात सामान्य होने लगे हैं. आम जिंदगी पटरी पर लौट रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
covidvaccinepti 94

राज्यों को अभी तक केंद्र ने भेजी वैक्सीन की 26.69 करोड़ से अधिक डोज( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है. कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार के बीच हालात सामान्य होने लगे हैं. आम जिंदगी पटरी पर लौट रही है. देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली में लगभग सभी गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया तो बाकी राज्यों में भी कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी काम चलने लगे हैं. कोरोना की दूसरे लहर के पीक पर होने के दौरान बिगड़ चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी अब सामान्य हो गई हैं. कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते आगे की तैयारियां भी की जा रही हैं. इस बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी पकड़ रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

बिहार में कोरोना प्रतिबंधों में सरकार ने दी ढील

12.59AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना प्रतिबंधों में (16 जून से 22  जून) एक हफ्ते के लिए ढ़ील दिया है. रात्रि कर्फ्यू शाम 8 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

राज्यों को अभी तक केंद्र ने भेजी वैक्सीन की 26.69 करोड़ से अधिक डोज

12.58AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 26.69 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.05 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.45 फीसदी, रिकवरी दर 95.64 प्रतिशत

10.10AM: भारत में आज 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.45% है, जो लगातार 8 दिनों से 5% से कम है. पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.64% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,471 नए मामले

9.36AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,471 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हुई. 2,726 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,77,031 हो गई है. 1,17,525 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,82,80,472  हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,13,378 है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट

9.24AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 17,51,358 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 14 जून तक कुल 38,13,75,984 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

8.35AM: राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे. दिल्ली में कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी कार्यों को शुरू करने की इजाजत दे दी गई है.

गुरुग्राम में आज से शुरू होगा सीरो सर्वे

6.35AM: हरियाणा के गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग आज से सीरो सर्विलांस सर्वे शुरू करेगा. इस तरह के अध्ययन का उद्देश्य जिले में संक्रमण की आबादी की निगरानी करना है. सर्वे के तहत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को 20 क्लस्टर में बांटा गया है. लोगों ने एंटीबॉडी विकसित की है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए आईजीजी एंटीबॉडी टेस्ट के लिए नमूने जमा किए जाएंगे.

दिल्ली एम्स में आज से बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू

6.30AM: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 6 से 12 साल के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज से शुरू होगा. इसके साथ ही स्क्रीनिंग भी शुरू हो जाएगी.

बैकग्राउंड


अगर सोमवार को आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना के नए 70,421 मामले सामने आए, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम हैं और इस दौरान वायरस के कारण 3,921 मौतें हुई हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सोमवार को साझा किए. यह लगातार सातवां दिन है, जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए. भारत में 13 जून को 80,834 मामले दर्ज किए गए. भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,95,10,410 हो गई है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,74,305 मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें : Global Wind Day 2021: हवा न हो तो कैसा होगा मानव जीवन? ऐसे हुई थी वैश्विक पवन दिवस की शुरुआत 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,19,501 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,81,62,947 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 25,48,49,301 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 14,99,771 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 13 जून तक 37,96,24,626 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से रविवार को 14,92,152 नमूनों की जांच की गई.

corona-virus corona-update corona-news-hindi corona-virus-today corona update today corona case 15 June
Advertisment
Advertisment