Advertisment

स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत के 9 और शहरों में उपलब्ध होगी

देश में अब कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला काफी कम हुआ है, जिससे स्थिति सामान्य हो रही है. कोविड की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच देश के तमाम राज्यों में गतिविधियों को खोल दिया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
sputnik v

स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत के 9 और शहरों में उपलब्ध होगी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में अब कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला काफी कम हुआ है, जिससे स्थिति सामान्य हो रही है. कोविड की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच देश के तमाम राज्यों में गतिविधियों को खोल दिया गया है. कुछ ही कामों को छोड़कर सभी गतिविधियां अनलॉक के तहत खोली गई हैं. कुछ राज्यों में अनलॉक दो से तीसरे चरण तक पहुंच गया है यानी इतनी बार पाबंदियों में ढील दी गई है. इसका कारण यह है कि अब देश में कोरोना की रफ्तार थम चुकी है और दैनिक मामले एक लाख से भी नीचे आ गए हैं. हालांकि अभी देश में कोरोना से हर दिन हो रहीं मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं. फिलहाल कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत के 9 और शहरों में उपलब्ध होगी

1.39PM: स्पूतनिक वी वैक्सीन भारत के 9 और शहरों में उपलब्ध होगी, जिसमें बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, विशाखापत्तनम, बद्दी, कोल्हापुर और मिर्यालागुडा शामिल हैं. रूसी दवा कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

भोपाल में एक पॉजिटिव मामले में नया वेरिएंट मिला

1.08PM: NCDC की रिपोर्ट में भोपाल में एक पॉजिटिव मामले में नया वेरिएंट मिला है. उसकी पूरी जांच और कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने यह बात कही है.

राज्यों को अगले 3 दिनों में मिलेंगी कोरोना वैक्सीन की 56 लाख से ज्यादा डोज

12.11PM: राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 27.28 करोड़ से अधिक (27,28,31,900) वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई है. 2.18 करोड़ से अधिक (2,18,28,483) वैक्सीन डोज़ अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं. 56,70,350 से अधिक डोज अगले 3 दिनों के भीतर उन्हें मिल जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

सीएचसी और पीएचसी गोद लेने के लिए सांसदों और विधायकों को पत्र

11.07AM: कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर सीएचसी और पीएचसी को गोद लेने की अपील की है. इन अस्पतालों में विधायक और सांसद निधि से काम कराने को कहा गया है. यूपी में 940 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 3604 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सांसद और विधायक समेत जनप्रतिनिधि गोद लेंगे.

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 71 दिन बाद सबसे कम

9.21AM: देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 दिनों बाद सबसे कम हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,208 नए मामले

9.19AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,208 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,00,313 हुई. 2,330 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,81,903 हो गई है. 1,03,570 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,84,91,670 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,26,740 है.

23 जून को भारत बायोटेक और डब्ल्यूएचओ की बैठक

8.54AM: कोवैक्सीन को लेकर 23 जून को भारत बायोटेक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्री-सबमिशन बैठक होगी. डब्ल्यूएचओ के एक दस्तावेज में कहा गया है.

बारामूला में जीएमसी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट की सुविधा

7.05AM: जम्मू-कश्मीर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामूला का पहला अस्पताल बन गया, जिसके पास वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ अपनी खुद की आइसोलेशन सुविधा है. बारामूला के उपायुक्त भूपिंदर कुमार ने कहा कि यह सुविधा 62 रोगियों को भर्ती कर सकती है.

कोविड की रोकथाम को लेकर दायर याचिका पर आज इलाहाबाद HC में सुनवाई

6.35AM: उत्तर प्रदेश में कोविड की रोकथाम को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई पर कोर्ट में राज्य सरकार ने हलफनामा दाखिल किया था.

बैकग्राउंड


अगर बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोराना वायरस के कारण 2,542 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 62,224 नए मामले दर्ज किए गए. यह लगातार नौवें दिन भारत में एक लाख से कम कोविड मामले दर्ज किए गए. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं. भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,96,33,105 हो गई. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 8,65,432 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,79,573 मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कुंभ में हुई हजारों कोरोना फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में FIR दर्ज करने का आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को कुल 1,07,628 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल 2,83,88,100 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 26,19,72,014 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 28,00,458 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 15 जून तक 38,33,06,971 सैंपल का परीक्षण किया गया है. इनमें से 19,30,987 सैंपलों की मंगलवार को जांच की गई.

corona-news-hindi corona-virus-today corona update today corona case 17 June
Advertisment
Advertisment