Corona Virus Live Updates: कोरोना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया राज्य सरकारों को निर्देश

दैनिक मामले घट चुके हैं तो मौतों की संख्या में भी कमी आई है. कोविड पर काबू के बाद देश अनलॉक हो चुका है. तमाम गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. मगर महामारी का संकट टला नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
delta variant lions

Live : कोरोना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में अप्रैल-मई के दौरान कोविड-19 की दूसरी लहर ने कहर बरपाया था, जिससे देश के लोगों में केंद्र सरकार के प्रति विश्वास की कमी भी देखी गई, मगर सात जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद से इस दिशा में सुधार होता दिख रहा है. वैक्सीनेशन ने फिर से रफ्तार पकड़ ली तो कोविड संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. दैनिक मामले घट चुके हैं तो मौतों की संख्या में भी कमी आई है. कोविड पर काबू के बाद देश अनलॉक हो चुका है. तमाम गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. मगर महामारी का संकट टला नहीं है. लोगों को कोरोना की तीसरी लहर का खौफ सता रहा है तो विशेषज्ञ भी लगातार चेतावनी जारी तक रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले 3 महीने के बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. फिलहाल सावधानी और कोरोना नियमों के पालन से ही इसे टाला जा सकता है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

दिल्ली में ड्यूटी करते हुए जान गंवाने जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद

2.11PM : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना वायरस के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले छह सैन्य, पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

कोरोना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश

1.30PM: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण की रणनीति अपनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है. कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अहम है, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें.

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मिले 4 शेर

12.50PM: चेन्नई के अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क में चार शेर COVID-19 के डेल्टा संस्करण से संक्रमित पाए गए हैं.

राज्यों के पास उपलब्ध है अभी वैक्सीन की  2.87 करोड़ से अधिक डोज

11.54AM: राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 28.50 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इसमें वेस्टेज सहित कुल खपत 25,63,28,045 डोज़ (सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 2.87 करोड़ से अधिक डोज़ उपलब्ध हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 60,753 नए मामले

9.09AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 60,753 नए मामले आए हैं. जबकि 74 दिनों के बाद देश में सबसे कम 7,60,019 मामले रह गए हैं. बीते 24 घंटे में 97,743 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अब देश में ठीक होने लोगों की संख्या 2,86,78,390 हो गई है. इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 96.16 हो गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.98% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.58% है.

भारत में 24 घंटे में कोरोना के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट

9.04AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए. 18 जून तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद

8.44AM: केरल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद दिखीं. इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में छूट है.

दिल्ली की ओखला मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

7.46AM: दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के बाद ओखला फल और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखी गई. लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. राष्ट्रीय राजधानी में 14 जून से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दी गई है.

आ सकती है भारत में कोरोना की तीसरी लहर

7.25AM: भारत में कोरोना की तीसरी लहर 3 महीने में आ सकती है. विशेषज्ञों ने इसकी चेतावनी दी है.

बैकग्राउंड


अगर शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड के 62,480 नए मामले सामने आए और 1,587 लोगों की मौत हुई, लेकिन ये आंकड़ा पिछले दो महीनों में सबसे कम है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किए. यह पिछले दो महीनों में पहली बार है, जब मौतों की संख्या 2,000 के निशान से नीचे है और यह लगातार 11वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोविड मामले सामने आए हैं. भारत में 15 जून को, 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम है. देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,97,62,793 हो गई है.

यह भी पढ़ें : नहीं रहे 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कही ये बात

कोरोना के सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 7,98,656 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,83,490 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 88,877 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज 2,85,80,647 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 26,89,60,399 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 32,59,003 शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया था. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 17 जून तक 38,71,67,696 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से शुक्रवार को 19,29,476 नमूनों की जांच की गई.

delta-variant corona-delta-variant corona-virus-variant corona-virus corona-update
Advertisment
Advertisment
Advertisment