कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अब कम होने भारत को राहत का बरकरार है. जहां हर रोज एक लाख से कम मामले दर्ज हो रहे हैं तो वहीं मौतों की संख्या भी दो हजार के नीचे आ चुके हैं. हालांकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही काबू में हो, मगर तीसरी लहर की आहट भी सुनाई पड़ने लगी है. कोविड के सामने घटने के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और जनता इसे कोरोना खत्म होने की बात मान लापरवाही पर उतारू है. हालात वाकई बेहद खराब हैं, क्योंकि लोग कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लोगों की बड़ी वाली लापरवाही और कोरोना नियमों का उल्लंघन कोविड की तीसरी लहर को खुला न्योता है. हालांकि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है.
Corona Virus Live Updates:-
9.49 PM: हरियाणा में कोरोना के 201 नए केस, 30 लोगों की मौत
हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के 201 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस घातक बीमारी से ठीक होने की संख्या 357 रही. हालांकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 2,491 रही गई है, जबकि अब तक 7,55,681 रिकवर कर चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालो की संख्या 9,246 हो गई है.
9.00 PM: तमिलनाडु में कोरोना के 7,817 नए मामले दर्ज, 182 मौतें हुई
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस के 7,817 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 17,043 लोगों ने कोरोना मात दी और ठीक हो गए. इस बीच कोरोना वायरस की वजह से 182 मौतें हुई हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 69,372 है. इसके साथ ही कुल रिकवरी: 23,21,928 और मरने वालों की संख्या 31,197 हो गई है.
4.10 PM: AIIMS के प्रोफेसर ने कोरोना की तीसरी लहर के बताए हो कारक
एम्स (दिल्ली) मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर नीरज निश्चल ने कहा कि कोरोना वायरस की लहरें दो महत्वपूर्ण कारकों पर निर्भर करेंगी, एक है वायरस से संबंधित और दूसरा मानव-संबंधी कारक. वायरस का म्यूटेशन हमारे नियंत्रण से बाहर है. लेकिन मानव जनित कारकों को हम अपने प्रयास से दूर कर सकते हैं. जिससे कोरोना वायरस की लहरों को रोकने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन आपको संक्रमित होने से रोकने में मदद करेगा. अगर आप संक्रमित हो भी जाते हैं तो आपमें बीमारी गंभीर रूप नहीं लेगी.
3.56PM: ग्वालियर में टीकाकरण कराने वालों के लिए पुरस्कार योजना
कोरेाना महामारी को रोकने का बड़ा हथियार टीकाकरण है. यही कारण है कि टीकाकरण के प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तो टीकाकरण कराने वालों को पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. स्कीम के तहत 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के दिन जो भी लोग वैक्सीन लगवायेंगे, उनमें से 50 लोगों का नाम लकी ड्रॉ के माध्यम से निकाला जाएगा और उन 50 लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल, ओवन एवं अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी सामग्री प्रदान की जाएगी.
कोरोना में केंद्र की गलत नीतियों के कारण लोगों की जान गई- नाना पटोले
3.16PM: महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कोरोना में केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई लोगों की जान गई. कोरोना के दौरान महाराष्ट्र में जो काम कांग्रेस पार्टी ने किया है शायद ही किसी और पार्टी ने महाराष्ट्र में किया हो.
उत्तराखंड में अनलॉक के अगले चरण का ऐलान
2.14PM: उत्तराखंड में अनलॉक के अगले चरण का ऐलान कर दिया गया है. होटल और रेस्तरां को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ इन-डाइन सेवाओं को संचालित करने की अनुमति होगी. बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
Hotels and restaurants will be allowed to operate in-dine services, with 50% of their seating capacity between 6 am and 10 pm. Bars will also be allowed to operate with 50% capacity: Uttarakhand Cabinet Minister Subodh Uniyal
— ANI (@ANI) June 20, 2021
तमिलनाडु में कुछ ढील के साथ लॉकडाउन बढ़ा
1.50PM: तमिलनाडु में लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए 28 जून तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें और ढील भी दी गई है.
Lockdown in Tamil Nadu extended for one more week, till June 28th, with further relaxations.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
दिल्ली में अनलॉक 4 का ऐलान, सोमवार से खुल सकेंगे बार
1.10PM : दिल्ली में अनलॉक 4 का ऐलान कर दिया गया है. इसके तहत अब सोमवार को राजधानी में 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ बार खुल सकेंगे. बार के लिए समय सीमा तय भी की गई है. दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बार खुल सकेंगे. रेस्टोरेंट भी अब रात 8 की जगह 10 बजे तक खुल सकेंगे.
The relaxations in COVID restrictions in Delhi further extended till 5 am of 28th June.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
Restaurants and bars allowed up to 50% of the seating capacity from 8 am to 10 pm and 12 pm to 10 pm respectively. pic.twitter.com/81Vw5xr2Jr
राज्यों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध
11.40AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.10 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
More than 3.06 crore (3,06,34,638) COVID Vaccine doses are still available with States/UTs to be administered. Furthermore, more than 24,53,080 vaccine doses are in the pipeline and will be received by the States/UTs within the next 3 days: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI (@ANI) June 20, 2021
प्रसिद्ध उड़िया पार्श्व गायक टप्पू मिश्रा का कोरोना से निधन
10.51AM: प्रसिद्ध उड़िया पार्श्व गायक टप्पू मिश्रा का कल भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान COVID-19 जटिलताओं के बाद निधन हो गया.
Renowned Odia playback singer Tapu Mishra passed away yesterday while undergoing treatment at a private hospital in Bhubaneswar for post-COVID complications.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
(File photo) pic.twitter.com/FL26x2v8v0
भारत में 24 घंटे में कोरोना के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट
9.59AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 18,11,446 सैंपल टेस्ट किए गए. 19 जून तक कुल 39,10,19,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
39,10,19,083 samples tested for #COVID19 up to 19th June 2021. Of these, 18,11,446 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/JUZFaMoSnQ
— ANI (@ANI) June 20, 2021
81 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम नए मामले
9.10AM: भारत में कोरोना वायरस के 81 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 58,419 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक्टिव मामले घटकर 7,29,243 रह गए हैं. बीते 24 घंटे में 87,619 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 96.27 फीसदी हो गया है.
कोरोना वैक्सीन के प्रति 'जान है तो जहान है' जागरूकता अभियान कल से
9.02AM: कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने और आशंकाओं-अफवाओं को रोकने के लिए सोमवार से देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में "जान है तो जहान है" अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मेडिकल एवं विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के सन्देश, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिये सकारात्मक सन्देश भी दिया जायेगा.
दिल्ली की गाज़ीपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन
8.58AM: राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर सब्ज़ी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया.
पंजाब के जालंधर में Green Fungus का हमला, एक मरीज में पुष्टि
8.12AM: पंजाब के जालंधर में एक मरीज में ग्रीन फंगस की पुष्टि हुई है. जालंधर में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ परमवीर सिंह ने बताया है कि ग्रीन फंगस का पहला मामला मिला है. रोगी COVID से ठीक हो गया था, वह निगरानी में है. पहले एक और मामला था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई थी.
Punjab | We've received out first confirmed case of green fungus. Patient had recovered from COVID, he is under observation, can't say stable though. There was another case before, but it was unconfirmed: Dr Paramvir Singh, Dist Epidemiologist at Civil Hospital, Jalandhar(19.06) pic.twitter.com/7QxvoJFYw3
— ANI (@ANI) June 20, 2021
मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ पहुंची
6.40AM: शनिवार देर रात मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कंठ व अन्य तहसीलों से ईंट भट्ठा मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ी. एक ईंट भट्ठा मालिक आशीष ने कहा कि बारिश के कारण यहां कोई काम नहीं है, इसलिए वे बिहार के भागलपुर में अपने गृहनगर लौट रहे हैं.
Large gathering of brick kiln labourers from Kanth and other tehsils seen at Moradabad Junction railway station late last night. "Due to rains there is no work here, that's why they are returning to their hometowns in Bhagalpur, Bihar," said Ashish, a brick kiln owner pic.twitter.com/JjEGElovf2
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2021
बैकग्राउंड
अगर शनिवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना के 60,753 नए मामले सामने आए और 1,647 लोगों की मौत हुई. यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है, जब महामारी से दैनिक मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई. यह लगातार 12वां दिन भी है, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं. देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,98,23,546 है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 7,60,019 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,85,137 मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना का घातक डेल्टा वैरिएंट अब जानवरों में फैला, तमिलनाडु के चिड़ियाघर में 4 शेर संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 97,743 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक डिस्चार्ज हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 2,86,78,390 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 27,23,88,783 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,00,085 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 18 जून तक 38,92,07,637 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से शुक्रवार को 19,02,009 नमूनों की जांच की गई.