Advertisment

राज्यों के पास वैक्सीन की अभी 2.14 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की चाल मंद पड़ चुकी है और नतीजा यह है कि संक्रमण का कहर कम होने लगा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
corona virus

Live: राज्यों के पास वैक्सीन की अभी 2.14 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की चाल मंद पड़ चुकी है और नतीजा यह है कि संक्रमण का कहर कम होने लगा है. जहां कोरोना के दैनिक मामले घटकर 50 हजार के आंकड़े के आसपास आ गए हैं तो मौतों की संख्या में भी लगातार गिरावट जारी है. यही कारण है कि देश में तमाम गतिविधियां खोल दी गई हैं. लॉकडाउन में बंद पड़ा कामकाज फिर से पटरी पर लौट चुका है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी अब फिर से ठीक हो चुकी हैं. हालांकि कोरोना का कहर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ. अभी चिंता तीसरी लहर की है. मगर कोरोना संक्रमण को रोकने को बड़ा हथियार टीकाकरण है, इस टीकाकरण के लिए बीते दिन ही महाअभियान की शुरुआत की गई. कोरोना और वैक्सीन के मसले पर देश में राजनीति भी जमकर अपना रंग दिखा रही है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

दिल्ली में जी किशन रेड्डी ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया

2.46PM: दिल्ली में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ मंदिर मार्ग के एक वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. भारत सरकार ने 3 कंपनियों को मंजूरी दी है. सरकार ने सभी कंपनियों को एडवांस पैसा भी दिया है. दिसंबर तक लगभग 200 करोड़ डोज का उत्पादन होने की उम्मीद है.

नया डेल्टा वेरिएंट पर बोले दिल्ली AIIMS के डॉक्टर

2.33PM: दिल्ली AIIMS में बयोकेमेस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शुभ्रदीप कर्माकर का कहना है कि जो नया डेल्टा वेरिएंट आया है ये काफी संक्रामक है. ये बीमारी दोबारा अक्सर नए वेरिएंट के साथ आती है जो और भी खतरनाक हो सकता है. इस वायरस की प्रकृति म्यूटेट करने की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो वैक्सीन इस्तेमाल कर रही है वो बहुत प्रभावी है. इससे बहुत सुरक्षा मिलती है. जो भी लोग पात्र हैं वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. इससे बीमारी की तीव्रता, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की संभावना बहुत कम हो जाती है. ऐसा स्टडी में पाया गया है. 

राज्यों के पास वैक्सीन की अभी 2.14 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध

2.15PM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.35 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.14 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मामले मिले

12.23PM : महाराष्ट्र में घातक डेल्टा प्लस वेरिएंट के कम से कम 21 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक नए खतरे की घंटी भी सुनाई दे रही है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है.

मध्य प्रदेश के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 मामले, 4 मरीज ठीक

12.20PM: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने बताया है कि राज्य में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 5 मामले आए थे, जिसमें 4 ठीक हैं. सभी की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करा ली गई है. किसी में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण नहीं मिले हैं. 5 में से जो 4 वैक्सीनेटेड थे वे ठीक हो गए. संतोष और आशा है कि वैक्सीन किसी भी वैरिएंट पर असर कर रही है.

मुम्बई में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

11.46AM: महाराष्ट्र में आज से वैक्सीनेशन का महाभियान शुरू है. लेकिन मुम्बई में वैक्सीनेशन की रफ्तार अभी भी धीमी है. मुम्बई छोड़कर पूरे महाराष्ट्र में आज से 18+ वालों को वैक्सीन दी जा रही है.

कोविड 19 पर राहुल गांधी का श्वेत पत्र

11.20AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोविड 19 पर इस श्वेत पत्र का उद्देश्य सरकार पर उंगली उठाना नहीं है, बल्कि देश को संक्रमण की तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करना है. पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आएगी.

कोरोना पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

11.18AM: कोरोना पर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर सरकार को पूरी तैयारी करनी होगी. तीसरी लहर के लिए अस्पतालों में इंतजाम हों. राहुल ने कहा कि कोरोना पर सरकार को तैयारियां सुधारनी होंगी. सरकार को जो एक्शन लेना चाहिए था, वो नहीं लिया.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट

9.14AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए. 21 जून तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

कोरोना को लेकर राहुल गांधी आज श्वेतपत्र जारी करेंगे

8.55AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे कोरोना पर एक श्वेतपत्र (व्हाइट पेपर) जारी करेंगे.

भारत ने बनाया वैक्सीनेशन में रिकॉर्ड

6.37AM: कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत में सोमवार से महाभियान शुरू किया गया. जिसमें पहले ही दिन रिकॉर्ड बना है. पहले दिन 84 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.

बैकग्राउंड


अगर सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 88 दिन बाद, 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 53,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण कुल मामले बढ़ कर 2,99,35,221 हो गए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,02,887 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 1,422 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,88,135 हो गई. देश में 65 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए. अभी 7,02,887 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.35 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई.

यह भी पढ़ें : क्या एनडीएमए ने कोविड से मौत पर 4 लाख मुआवजे का फैसला लिया है? : सुप्रीम कोर्ट

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 39,24,07,782 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 13,88,699 नमूनों की जांच रविवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 3.83 प्रतिशत है, पिछले 14 दिन से यह पांच प्रतिशत से कम बनी है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 3.32 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 39वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,88,44,199 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 28,0036,898 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें : शोधकर्ताओं ने फ्लैटवर्म में एक्स्ट्राओकुलर लाइट सेंसिंग सिस्टम की खोज की

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 1,422 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 605 लोग, तमिलनाडु के 182 लोग, कर्नाटक के 120 लोग और केरल के 112 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक संक्रमण से 3,88,135 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,17,961 लोग, कर्नाटक के 33,885 लोग, तमिलनाडु के 31,197 लोग, दिल्ली के 24,914 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,178 लोग, पश्चिम बंगाल के 17,348 लोग, पंजाब के 15,826 लोग और छत्तीसगढ़ के 13,387 लोग थे.

HIGHLIGHTS

  • कोविड का कहर भारत में हुआ कम
  • दूसरी लहर की रफ्तार पड़ गई मंदी
  • कोरोना पर काबू से सुधरे हालात
corona-virus vaccination corona-virus-today corona update today Unlock
Advertisment
Advertisment