कोविड 19 महामारी की रफ्तार पर अब भारत में काबू पा लिया गया है, जिसका नतीजा यह है कि कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. हर नए दिन के साथ आंकड़े घट रहे हैं. मौतों की संख्या भी कम हो रही है, जिसे देश में मचा हाहाकर अब कम होने लगा है. कोरोना पर नियंत्रण के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौट आई हैं. महामारी का दौर थमने की आहट के साथ ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. हालांकि खतरा अभी टला नहीं है. अब भारत में डेल्टा प्लस कोविड वेरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है. डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई राज्यों में इसके मरीज मिले हैं. इस बीच अभी खौफ कोरोना की संभावित तीसरी लहर का है, जिसकी चेतावनी वैज्ञानिक लगातार दे रहे हैं. हालांकि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है.
Corona Virus Live Updates:-
अगले 3 दिनों में 21 लाख से अधिक वैक्सीन राज्यों को देगी केंद्र सरकार
12.43PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 21,05,010 से अधिक वैक्सीन की डोज अगले 3 दिनों के अंदर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जाएगी.
राज्यों में अब तक 30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गईं
11.52AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताय कि केंद्र द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 30 करोड़ (30,33,27,440) से अधिक वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसमें से वेस्टेज सहित कुल खपत 28,43,40,936 डोज़ है.
भारत में कोरोना के 54069 नए मामले, बीते 24 घंटे में 1321 मौतें
9.39AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 54,069 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778 हुई. 1,321 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,91,981 हो गई है. 68,885 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,90,63,740 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,27,057 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,89,599 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,16,26,028 हुआ.
टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने फर्जी कोविड वैक्सीनेशन का पर्दाफाश किया
9.28AM: टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती का कहना है कि उन्होंने कोलकाता में एक नकली COVID टीकाकरण अभियान का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने कहा कि मुझसे एक ऐसे व्यक्ति ने संपर्क किया जिसने अपना परिचय एक आईएएस अधिकारी के रूप में दिया और कहा कि वह ट्रांसजेंडर और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए एक विशेष अभियान चला रहा था और मेरी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
TMC MP Mimi Chakraborty says she has busted a fake COVID vaccination drive in Kolkata
— ANI (@ANI) June 23, 2021
"I was approached by a man who introduced himself as an IAS officer & said he was running a special drive for transgenders & specially-abled persons & requested for my presence," she says(1/2) pic.twitter.com/UoF23f0rmm
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 18,59,469 सैंपल टेस्ट
9.19AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 18,59,469 सैंपल टेस्ट किए गए. 23 जून तक कुल 39,78,32,667 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
A total of 39,78,32,667 samples tested up to 23rd June. Of which, 18,59,469 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR)#COVID19 pic.twitter.com/Y6ORlfNbl9
— ANI (@ANI) June 24, 2021
जम्मू में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक
9.00AM: कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने जम्मू कश्मीर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जम्मू में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. 30 साल के शख्स में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है.
बैकग्राउंड
अगर बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड के 50,848 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गई. यह लगातार 16 वां दिन रहा, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे. भारत में 50 दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ मामले आने के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या अब तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 3,00,28,709 हैं. भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश है. भारत में पिछले 50 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा मामले सामने आए. देश में 3 मई को 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके थे.
वहीं अब देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में बुधवार को 1358 रही. जिन 1,358 और लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी उनमें से 482 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 194 की तमिलनाडु, 141 की केरल और 139 लोगों की मौत कर्नाटक में हुई. अब तक संक्रमण से 3,90,660 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 1,18,795 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 34,164 की कर्नाटक में, 31,580 की तमिलनाडु में, 24,933 की दिल्ली में, 22,282 की उत्तर प्रदेश में, 17,437 की पश्चिम बंगाल में, 15,888 की पंजाब में और 13,402 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 पर पहुंच चुकी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है. बुधवार को कुल 68,817 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे अब तक कुल 2,89,94,855 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर है. उधर, देश में अब तक कुल 29,46,39,511 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 54,24,374 ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया.