Corona Virus Live Updates : बिहार में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा, मंत्रियों के भी बाहर निकलने पर रोक

ऐसी संभावनाएं हैं कि देश में कोविड की तीसरी लहर आएगी, जो खासकर बच्चों को अपना शिकार बनाएगी. इसके मद्देनजर सरकारें तैयारियों में लगी हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CM Nitish kumar

Live: बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन, मंत्रियों के भी बाहर निकलने पर रोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मई की शुरुआत में देश में आए कोरोना वायरस की दूसरी लहर में रिकॉर्ड मामले आने बाद अब इस महीने के अंत में संक्रमण के केस कम होने लगे हैं, जो घटकर ढाई लाख से भी नीचे आ गए हैं. कोरोना के घटने मामलों के बाद देश को थोड़ी राहत मिली है. मगर संक्रमितों के मरने वालों की संख्या में विशेष कमी नहीं आई है, जो चिंता का सबब बनी हुई है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भी लोगों को डरा रही है. ऐसी संभावनाएं हैं कि देश में कोविड की तीसरी लहर आएगी, जो खासकर बच्चों को अपना शिकार बनाएगी. इसके मद्देनजर सरकारें तैयारियों में लगी हैं. लिहाजा राज्य सरकारों ने तालाबंदी को जारी रखने का फैसला लिया है. लगभग सभी सरकारों ने अपने अपने राज्यों में कोरोना आगे कर्फ्यू बढ़ा दिया है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट अभी 9 फीसदी के पास

2.47PM: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट अभी 9 फीसदी के पास है. जब तक 5 फीसदी से नीचे नहीं आ जाए, तब तक ज्यादा ढ़ील नहीं दी जा सकती. 

बिहार में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा

2.15PM: बिहार में लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव रहा है और कोरोना मामलों में कमी दिख रही है. ऐसे में लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ाया जा रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा

1.18PM : उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें सुबह 8 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगी. 28 मई को लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदने के लिए सुबह 8 बजे और दोपहर तक जा सकते हैं. 

लॉकडाउन में बिहार के मंत्रियों के दौरे पर रोक

12.36PM: लॉकडाउन में बिहार के मंत्रियों के दौरे पर रोक लगा दी गई है. सरकार ने इस बाबत एक चिट्ठी जारी कर कहा है कि लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने से जनता में इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे में अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही काम करें.

जम्मू कश्मीर में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

12.31PM: जम्मू कश्मीर में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को अधिसूचित बीमारी घोषित किया गया है.

देश के 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5424 मामले- डॉ. हर्षवर्धन

11.48AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि आज सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 2165, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 5424 मामलों में से 4556 मामलों में पहले कोविड संक्रमण था और 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 2936 नए मामले, पॉजिटिविटि रेट घटकर 4.2 फीसदी

11.24AM: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है. आज 7,000 से ज़्यादा लोग स्वस्थ होकर घर गए, जबकि 2,936 नए पॉजिटिव मामले आए. पॉजिटिविटि रेट घटकर 4.2 फीसदी हो गई है. प्रदेश को धीरे-धीरे अनलॉक की दिशा में ले जाएंगे. हमारा लक्ष्य 31 मई तक संक्रमण को पूरी तरह काबू में कर लेना है.

राजस्थान के जोधपुर शहर में ब्लैक फंगस के मामले 100 के पार

11.12AM: राजस्थान के जोधपुर शहर में ब्लैक फंगस के मामले 100 के पार पहुंच गए हैं. एम्स में 28 रोगी तो एमडीएम अस्पताल में 75 ब्लैक फंगस के रोगी हैं. अब तक ब्लैक फंगस से 1 मरीज की मौत हो गई है. 

हरियाणा के गांवों में फैलने लगा कोरोना संक्रमण

10.43AM: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब संक्रमण धीरे-धीरे गांवों में फैलना शुरू हुआ है. कोविड जब गांवों में फैलना शुरू हुआ तब विचार आया कि हमें नीचे तक घर-घर जाकर लोगों की टेस्टिंग करनी होगी, तब हमने 8,000 टीमें बनाईं. हमारे 6,500 गांवों में से 5,000 गांवों में हमारी टीमें पहुंच चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमें ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं, हमें मुश्किल से 1200-1400 इंजेक्शन मिले हैं. हरियाणा में दो दिन पहले ब्लैक फंगस के क़रीब 400 मरीज़ थे.

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज होगा फैसला

9.54AM: बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज फैसला होगा. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई है. बिहार में लॉकडाउन जून के पहले हफ्ते तक बढाया जा सकता है. बिहार कोरोना संक्रमितों के मामले में 40 दिन पहले की स्थिति में पहुंचा है. यानि संक्रमित 4002 मिले, ऐसी स्थिति 13 अप्रैल को थी, जब 4157 नए कोरोना मरीज मिले थे.

भारत में कोरोना के 2.22 लाख नए मरीज, बीते 24 घंटे में मौतें 4454

9.29AM: भारत में कोरोना मामलों की संख्या घटने से राहत मिली है, जबकि मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में भारत में कोविड के 2,22,315 नए मामले आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है. जबकि 4,454 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई है. इस अवधि में 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है.

भारत में रविवार को कोरोना के 19,28,127 टेस्ट हुए

9.16AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 19,28,127 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ 23 मई तक कुल 33,05,36,064 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.   

मुंबई में भी 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन बंद

8.54AM: मुंबई में वैक्सीन का शॉर्टेज बरकरार है. अब 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा है. आज 249 वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैक्सीन दी जाएगी, जिसमें से  60+ को दोनों डोज मिलेंगी. 45+ हेल्थ वर्कर्स और बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए कोविशिल्ड का दूसरी डोज दी जाएगी. 45+ वालों को कोवैक्सीन का सिर्फ दूसरा डोज मिलेगा.  

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गरीबों को मुफ्त राशन

8.43AM: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को लॉकडाउन में मुफ्त राशन मिलने से बहुत मदद मिली है. एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि एक महीने के लिए राशन मिल रहा है. लॉकडाउन में लोग बेरोजगार हो गए हैं. राशन मिलने से बहुत फायदा हो रहा है. सरकार को इसके लिए धन्यवाद.

राजस्थान में छूट के साथ 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

7.39AM: राजस्थान में छूट के साथ 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस बार नया नाम से "त्रि-स्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन" की गाइडलाइन जारी है. शनिवार से सोमवार तक मेडिकल, दूध और सब्जी की दुकानें छोड़ सब बंद रहेगा. नई गाइडलाइन में 30 जून तक शादियों पर पुरानी पाबंदियां बढ़ाईं गई हैं. 2 दिन की जगह अब 3 दिन के लिए शनिवार से सोमवार तक कर्फ्यू रहेगा. खाद-बीज और कृषि उपकरण, पशु चारा, किराना की दुकानें खुलेंगी. ऑप्टिकल्स की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 11बजे खुलेगी. सरकारी राशन की दुकानें हर दिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेगी. 

वाराणसी में ब्लैक फंगस से दो और मरीजों की मौत

6.45AM: वाराणसी में ब्लैक फंगस से दो और मरीजों की मौत हो गई है. बीएचयू में भर्ती ब्लैक फंगस के 2 मरीजों और की जान गई है. यहां 4 मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि 78 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

बैकग्राउंड


अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में रविवार को कोविड के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले आए. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 3,741 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई.

यह भी पढ़ें : फिर तेज होने लगा किसान आंदोलन, कांग्रेस समेत 13 विपक्षी पार्टियों का समर्थन

आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 24 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े के पार चले गए थे. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और इस साल चार मई को मामले दो करोड़ के पार चले गए थे.

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण से हुई अब तक 3 लाख मौतें, डरा रही है मृत्यु दर 

देश में जिन 3,741 और लोगों ने जान गंवाई हैं उनमें से 682 की महाराष्ट्र, 448 की तमिलनाडु, 451 की कर्नाटक, 218 की उत्तर प्रदेश, 201 की पंजाब, 182 की दिल्ली, 176 की केरल, 154 की पश्चिम बंगाल, 134 की उत्तराखंड, 118 की आंध्र प्रदेश, 115 की राजस्थान, 103 की छत्तीसगढ़ और 98 लोगों की मौत हरियाणा में हुई. इस वैश्विक महामारी से अब तक 2,99,266 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से 87,300 लोगों की महाराष्ट्र, 24,658 की कर्नाटक, 24,013 की दिल्ली, 20,046 की तमिलनाडु, 18,978 की उत्तर प्रदेश, 14,208 की पश्चिम बंगाल, 13,089 की पंजाब और 12,494 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी
  • देश में अब तीसरी लहर ने भी दी दस्तक!
  • राज्य सरकारों ने आगे बढ़ाया लॉकडाउन
corona-third-wave black-fungus lockdown curfew symptoms of corona black fungus symptoms black fungus Medicine
Advertisment
Advertisment
Advertisment