कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार भले ही कम हो गई है, मगर संक्रमण का प्रकोप लगातार पैर पसार रहा है. हर दिन 50 हजार के स्तर पर नए मरीज और रोजाना एक हजार से अधिक मौतों का यह आंकड़ा इसी का नतीजा है, जिससे हमें हर दिन दो चार होना पड़ रहा है. कोरोना पर काबू की उम्मीद के साथ देश में तमाम गतिविधियां खोल दी गई हैं. मगर खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं हैं. कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट, जो बेहद घातक है, वह लगातार देश में फैल रहा है. इसके अलावा आने वाले वक्त में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अटैक कर सकती है, जिसको लेकर लगातार विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं. हालांकि इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां चल रही हैं. वैकसीनेशन अभियान को गति दी जा रही है तो अन्य जरूरी कदम भी सरकारें उठा रही हैं.
Corona Virus Updates:-
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से महिला की मौत की पुष्टि सरकार ने की
3.04PM: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट से महिला की मौत की पुष्टि राज्य सरकार ने की है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में 21 डेल्टा प्लस कोविड वैरिएंट के रोगियों में से एक 80 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है.
Out of 21 Delta Plus #COVID19 variant patients in Maharashtra, one 80-year-old with co-morbidities has died: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/qiSLlLwBjx
— ANI (@ANI) June 25, 2021
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 80 साल की महिला की जान गई
1.12PM: महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत हुई है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वायरस के 21 मरिज भर्ती हैं, उनमें से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. महिला रत्नागिरी के संमेश्वर तहसील की रहने वाली है. इस बुजुर्ग महिला को अन्य बीमारियां थी. बाकी 20 मरीजों की हालत ठीक है.
पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चिकित्सा सेवाएं ठप
12.29PM: नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउएंस (एनपीए) को मूल वेतन से अलग करने की छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने एक दिवसीय हड़ताल की, जिससे महामारी के बीच पंजाब में शुक्रवार को चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं.
भारत में डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर आज INSACOG की बैठक
11.51AM: भारतीय सार्स-सीआकवी-2 जीनोमिक कंसोर्टिया (आईएनएसएसीओजी) आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेगा. बैठक के दौरान डेल्टा प्लस संस्करण की स्थिति और प्रसार पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
Indian SARS-CoV-2 Genomic Consortia (INSACOG) to hold weekly review meeting later today. Status and spread of Delta Plus variant will be discussed during the meeting: Sources
— ANI (@ANI) June 25, 2021
केंद्र ने राज्यों को अब तक 30.54 करोड़ वैक्सीन की डोज भेजीं
11.41AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 30.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.50 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
पिछले 24 घंटे में 60,73,912 लोगों को वैक्सीन की डोज
9.45AM: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 60,73,912 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 30,79,48,744 हुआ.
भारत में कोरोना वायरस के 51,667 नए मामले
9.35AM: भारत में कोरोना वायरस के 51,667 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,34,445 हुई. 1,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,93,310 हो गई है. 64,527 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,28,267 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,12,868 है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट
9.07AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 17,35,781 सैंपल टेस्ट किए गए. 24 जून तक कुल 39,95,68,448 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
#COVID19 | A total of 39,95,68,448 samples tested up to June 24. Of which 17,35,781 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/sSUg40GeWy
— ANI (@ANI) June 25, 2021
राजौरी के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं
कोरोना महामारी के बीच भारतीय सेना ने राजौरी ज़िले के दरहाल ब्लॉक के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं.
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने राजौरी ज़िले के दरहाल ब्लॉक के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं। pic.twitter.com/o4xweqQrq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2021
मिजोरम में कोरोना वायरस के 224 नए मामले
8.09AM: मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 18,859 है जिसमें 4,455 सक्रिय मामले, 14,316 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 88 मौतें शामिल हैं.
COVID19 | Mizoram reported 4,331 active cases, 1 death and 121 recoveries, yesterday. Recovery rate at 76.29% and total cases at 18,635. pic.twitter.com/2fgqV0tBA2
— ANI (@ANI) June 25, 2021
राजस्थान में दूसरी लहर में 6092 लोगों की मौत
7.30AM: राजस्थान में दूसरी लहर में पिछले 86 दिनों में 6092 लोगों को कोरोना वायरस लील गया. राजस्थान में अब तक कुल 8905 मौतों में से अकेले जयपुर में 1967 मरे हैं.
बैकग्राउंड
अगर कोरोना के गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत ने एक दिन में 54,069 नए कोविड मामले और 1,321 मौतें दर्ज कीं, जिससे देश का कुल आंकड़ा 3,00,82,778 हो गया. भारत में बुधवार को कोविड के मामले तीन करोड़ के पार हो गए थे. पिछले दो महीनों में यह लगातार सातवां दिन है जब टोल 2,000 अंक से नीचे रहा. देश में कोविड मामलों की कुल संख्या अब 3,00,82,778 हो गई है. भारत अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से अधिक मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. भारत ने पिछले 50 दिनों में एक करोड़ मामले सामने आए है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में मार्च 2022 से पहले विधानसभा चुनाव की कोशिश में केंद्र
यह लगातार 17वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे. सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 6,27,057 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,91,981 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 68,885 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,90,63,740 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी 69 हजार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग: सीएम योगी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 30,16,26,028 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 64,89,599 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 23 जून तक कोविड 19 के लिए 39,78,32,667 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से बुधवार को 18,59,469 नमूनों की जांच की गई.