Corona Virus: महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

हर रोज मौतों की संख्या 4 हजार पार दर्ज की जा रही है. इसके अलावा वैक्सीन की कमी के बिना टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग गया है. कई राज्यों में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Black Fungus

Live: महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमने लगा है. बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कोरोना की दूसरी लहर की थमती रफ्तार से बाद देश की जनता ने राहत की भी सांस ली है. जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं तो सरकारों को भी राहत मिली है. मगर अभी मौतों का बढ़ता आंकड़ा परेशानी और चिंताएं बढ़ा रहा है. हर रोज मौतों की संख्या 4 हजार पार दर्ज की जा रही है. इसके अलावा वैक्सीन की कमी के बिना टीकाकरण अभियान पर ब्रेक लग गया है. कई राज्यों में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. कोरोना महामारी के बीच में ब्लैक फंगस बीमारी ने भी कहर बरपाया है. दिनों दिन ब्लैक फंगस के शिकार मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

राज्यों के पास अभी 1.77 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध

3.02PM: केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 21.89 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.77 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

कर्नाटक के कलबुर्गी में तीन दिन का सख्त लॉकडाउन

2.43PM: कर्नाटक के कलबुर्गी में तीन दिनों (27 मई सुबह 6 बजे से 30 मई सुबह 6 बजे ) तक सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर सब कुछ प्रतिबंधित होगा.

वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी मध्य प्रदेश सरकार

1.41PM: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज एक निर्णय में मुख्यमंत्री ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मांग और आवश्यकता को देखते हुए तय किया है कि राज्य सरकार भी उसका ग्लोबल टेंडर करे. उन्होंने इसे अतिरिक्त एजेंडे में लागू करके स्वास्थ्य विभाग को इसका आदेश दिया है.

महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

1.25PM: महाराष्ट्र सरकार ने ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी के रूप में वर्गीकृत किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी जानकारी दी है.

कोरोना इलाज के प्रोटोकॉल में बदलाव की मांग खारिज

12.05PM: कोरोना के इलाज के प्रोटोकॉल में बदलाव की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है और साथ ही याचिकाकर्ता पर 25 हज़ार जुर्माना लगाया है. याचिकाकर्ता का कहना था कि प्रोटोकॉल में हल्के मामलों में स्टेरायड और एंटीबायोटिक न दिए जाने की हिदायत का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए. कोर्ट  ICMR और नीति आयोग को उनके ज्ञापन पर विचार करने के लिए कहे.

रूस से भेजी गईं रेमडेसिविर इंजेक्शन और दवाएं दिल्ली पहुंचीं

11.06AM: रूस से रेमडेसिविर इंजेक्शन और दवाएं लेकर विमान आज दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा.

योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया

11.04AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के शिवपुर में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया.

मुंबई में आज से 3 दिन बिना अपॉइंटमेंट मिलेगी वैक्सीन

10.05: मुंबई में आज से 3 दिन बिना अपॉइंटमेंट के 60 के ऊपर वालों को वैक्सीन दी जाएगी. हालांकि मुंबई में वैक्सीन का शॉर्टेज आज भी लोगों के लिए परेशानी बना है.वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन की कमी के कारण लोग बिना वैक्सीन लिए वापस जा रहे हैं. मुम्बई के सबसे बड़े वैक्सीनेशन सेन्टर पर सिर्फ 200 वैक्सीन उपलब्ध है.

भारत में कोरोना के मामले 2 लाख से नीचे आए, मौतें भी घटने से राहत

9.58AM: भारत में कोरोना वायरस के मामले घटकर अब 2 लाख से नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,96,427 नए मामले आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हो गई है. बीते 24 घंटे में 3511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. इस अवधि में 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.

भारत में सोमवार को कोरोना के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट

8.58AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ 24 मई तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने में आगे आए पूर्व सैनिक

8.52AM: जम्मू में पूर्व सैनिकों का एक ग्रुप कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने में प्रशासन की मदद कर रहा है. सूबेदार मेजर फरदूल सिंह ने बताया कि हम लोगों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं और किसी को बुखार हुआ है तो उन्हें हम जांच करने के लिए बोलते हैं. हमारे साथ एक डॉक्टर भी हैं.

राजस्थान में पिछले 10 दिनों में 50 फीसदी घटा कोरोना संक्रमण

8.17AM: राजस्थान में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में 50 फीसदी तक गिरावट आई है. इसके अलावा ऑक्सीजन और रेमडिसिवीर इंजेक्शन की मांग भी आधी हो गई है. 

छत्तीसगढ़ में  31 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा

6.41AM: छत्तीसगढ़ में  31 मई के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा. राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वो जिले जहां पॉजेटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है, वहां अब अनलॉक कर दिया जाए, जबकि जिन जिलों में 8 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट है, वहां अभी लॉकडाउन लगा रहेगा. हालांकि अभी प्रदेश में 25 जिलों में पोजेटिविटी रेट 8 से कम है, जबकि 3 जिले सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है. संडे लॉकडाउन सिर्फ उन्ही जिलों में रहेगा, जहां पॉजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है, बाकी जगहों पर सातों दिन दुकानें खुलेगी.

बैकग्राउंड


अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किये गये आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई.

यह भी पढ़ें: बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर 146 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र 

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है. देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,454 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,320 , कर्नाटक के 624, तमिलनाडु के 422 , उत्तर प्रदेश के 231, पंजाब के 192, दिल्ली के 189 , केरल के 188, पश्चिम बंगाल के 156, बिहार के 107 और आंध्र प्रदेश के 104 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,03,720 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 88,620, कर्नाटक के 25,282, दिल्ली के 23,202, तमिलनाडु के 20,468, उत्तर प्रदेश के 19,209, पश्चिम बंगाल के 14,364, पंजाब के 13,281 और छत्तीसगढ़ के 12,586 लोग थे. 

HIGHLIGHTS

  • देश में घटने लगे हैं कोरोना के केस
  • मौतों की बढ़ती संख्या बढ़ा रही चिंता
  • अब तीसरी लहर का भी सता रहा डर
corona-virus corona-virus-update corona-third-wave black-fungus lockdown India covid case corona curfew black fungus symptoms india covid case new covid-21
Advertisment
Advertisment
Advertisment