भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अंत लगभग हो चुका है, मगर देश में अब नया खतरा नजर आने लगा है. जहां कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है तो इस बीच वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट खतरनाक रूप ले रहा है. दिनों दिन डेल्टा प्लस वैरिएंट पैर पसार रहा है, जो देश के कई राज्यों को अब तक अपनी चपेट में ले चुका है. डेल्टा प्लस वेरिएंट खतरनाक डेल्टा वेरिएंट (बी1.617.2) का म्यूटेशन है, जिसने अप्रैल-मई में पूरे देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी. भारत में अब तक 40 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा डेल्टा प्लस वैरिएंटर के मामले महाराष्ट्र में हैं. हालांकि कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही है.
Corona Virus Updates:-
हरियाणा के फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट का मरीज मिला
12.03PM : फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट का जो पहला मामला आया है, हमने आदेश दे दिए हैं कि उनके सभी 100 फीसदी कॉन्टैक्ट्स का टेस्ट किया जाए और उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाए. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने यह कहा है.
फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट का जो पहला मामला आया है, हमने आदेश दे दिए हैं कि उनके सभी 100% कॉन्टैक्ट्स का टेस्ट किया जाए और उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाए: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/HluZRTNtgH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2021
असम सरकार ने दिया एक अहम आदेश
11.45AM: असम सरकार ने अपने एक अहम आदेश में कहा है कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है, उन्हें असम के हवाई अड्डों या रेलवे स्टेशनों पर आगमन पर अनिवार्य टेस्टिंग में छूट दी जाएगी.
राज्यों को अब तक 31.17 करोड़ वैक्सीन की डोज भेजी गईं
10.20AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 31.17 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.45 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
More than 31.17 crores (31,17,01,800) vaccine doses have been provided to States/UTs. Of this, the total consumption, including wastages is 29,71,80,733 doses as per data available at 8 am today: Union Health Ministry#COVID19
— ANI (@ANI) June 26, 2021
कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2 फीसदी से नीचे, रिकवरी रेट 96.72 प्रतिशत
9.33AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.97% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79% है.
भारत में कोरोना वायरस के 48,698 नए मामले
9.25AM: भारत में कोरोना वायरस के 48,698 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हुई. 1,183 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है. 64,818 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,93,085 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,95,565 है.
India reports 48,698 new #COVID19 cases, 64,818 recoveries, and 1,183 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
— ANI (@ANI) June 26, 2021
Total cases: 3,01,83,143
Total recoveries: 2,91,93,085
Death toll: 3,94,493
Active cases: 5,95,565 pic.twitter.com/NIfDeKqKMm
कोलकाता फर्जी वैक्सीन केस में सुवेंदु अधिकारी ने की जांच की मांग
8.40AM: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता फर्जी वैक्सीनेशन मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की है. इसके लिए सुवेंदु ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखा है.
West Bengal BJP leader Suvendu Adhikari wrote a letter to Union Health Minister Dr Harsh Vardhan demanding central agencies to investigate the Kolkata vaccine fraud case pic.twitter.com/vQRjD159dC
— ANI (@ANI) June 26, 2021
मिजोरम में कोरोना वायरस के 232 नए केस
8.05AM: मिजोरम में कोरोना वायरस के 232 केस मिले हैं, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 19,091 हो गई है. राज्य में अब तक 14,554 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं, जबकि 89 मरीजों ने अब तक जान गंवाई है.
Mizoram reported 232 new #COVID19 cases on Friday.
— ANI (@ANI) June 26, 2021
Total cases: 19,091
Total discharges: 14,554
Active cases: 4,448
Death toll: 89
Positivity rate: 5.75% pic.twitter.com/fjyHS0XtCu
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए झारखंड में तैयारी
7.24AM: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए झारखंड में तैयारी की जा रही है. राजधानी रांची के जिला अस्पताल में कोविड से संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि इस उम्मीद में कि तीसरी लहर के दौरान बच्चे असमान रूप से प्रभावित हो सकते हैं, हम 20 बिस्तरों वाले बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड और उच्च निर्भरता इकाई स्थापित कर रहे हैं.
Jharkhand: Separate ward for treatment of children infected with COVID established at Ranchi District Hospital
— ANI (@ANI) June 26, 2021
"In anticipation that children could be affected disproportionately during 3rd wave, we're setting up 20-bedded pediatric ICU ward&high dependency unit,"an officer said pic.twitter.com/twAAYf0SFw
महामारी के बीच आज किसान मनाएंगे 'खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ' दिवस
6.32AM: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन के बीच आज किसान आंदोलन को सात महीने पूरे होंगे और 1975 में भारत में आपातकाल की घोषणा के 46 साल भी. इस दिन को किसान पूरे भारत मे 'खेती बचाओ, लोकतंत्र बचाओ 'दिवस के रूप में मनाएगा. किसानों का यह प्रदर्शन कोरोना महामारी के बीच हो रहा है.
बैकग्राउंड
अगर शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोरोना के 51,667 नए मामले सामने आए और 1,329 मौतें हुईं, जिससे देश में कुल मामले बढ़कर 3,01,34,445 हो गए. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किए. भारत ने बुधवार को तीन करोड़ से ज्यादा कोविड मामलों का आंकड़ा पार कर लिया. पिछले दो महीनों में यह लगातार आठवां दिन है जब मौत का आंकड़ा 2,000 अंक से नीचे रहा है. देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 3,01,34,445 हो गई है. भारत, अमेरिका के बाद कोविड के तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है. भारत में पिछले 50 दिनों में कोरोना के एक करोड़ मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: डेल्टा प्लस वेरिएंट के फैलने से चौकन्नी हुई सरकार, 8 राज्यों को लिखा पत्र
यह लगातार 18वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. 23 मार्च को, भारत में 47,262 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए. कोरोना के सक्रिय मामले अब 8 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 6,12,868 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,93,310 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,527 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,91,28,267 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
यह भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का फिर विवादित बयान- हेमंत करकरे को देशभक्त मानने से किया इनकार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 30,79,48,744 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 60,73,912 लोगों को टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, 24 जून तक कोविड-19 के लिए 39,95,68,448 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 17,35,781 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.