भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अंत होता नजर आ रहा है. देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे बड़ी राहत मिली है. अब दैनिक मामले घटकर पौने दो लाख से भी नीचे आ गए हैं, हालांकि मौतों की संख्या अभी डरा रही है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पाए जाने के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं. एक तरह जहां स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर लौट आई हैं तो दूसरी तरफ लोगों की रोजी रोटी के लिए देश अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कुछ और राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में कुछ छूट दे दी है. उधर, कोरोना संक्रमण के मसले पर देश में राजनीति भी जमकर हो रही है.
Corona Virus Live Updates:-
कोरोना काल में अनाथ बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह देगी सरकार
1.14PM: बिहार की नीतीश सरकार कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रू0 प्रतिमाह दिया जाएगा। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 30, 2021
सिलिगुड़ी में बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
1.12PM: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक बाजार में खरीदारी करते लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. कोरोना को देखते हुए राज्य में 15 जून तक के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं.
West Bengal | Social distancing norms flouted at a Siliguri market
— ANI (@ANI) May 30, 2021
Strict COVID19 restrictions are in force till June 15 to curb the spread of #COVID19 in the State pic.twitter.com/glL8yCLckZ
हरियाणा में कुछ छूट के साथ एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन
12.34PM: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुकानें खुलने का समय जो पहले सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था, वो अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा. इसमें ऑड-ईवन का नियम लागू होगा. कॉलेज, ITI और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे. रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा.
जून में टीकाकरण के लिए उपलब्ध होंगी लगभग 12 करोड़ खुराक
10.53AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि जून 2021 के महीने के लिए राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण के लिए लगभग 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी. मई 2021 में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 7,94,05,200 खुराक उपलब्ध थीं.
कोरोना काल में पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद
10.25AM: कोरोना काल में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिवारों के लिए सीएम योगी ने आर्थिक मदद की घोषणा की है. हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम योगी ने दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए 10 लाख की आर्थिक सहायता जारी की है. सीएम के निर्देश पर आज इन परिवारों को आर्थिक सहायता जारी हुई.
पिछले 24 घंटे में 30,35,749 लोगों को वैक्सीन की डोज
9.32AM: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ.
भारत में कोरोना के 1.65 लाख नए मामले, 3460 मौतें
9.23AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है. 3460 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है. इस अवधि में 2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,14,508 है.
India reports 1,65,553 new #COVID19 cases, 2,76,309 discharges & 3,460 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) May 30, 2021
Total cases: 2,78,94,800
Total discharges: 2,54,54,320
Death toll: 3,25,972
Active cases: 21,14,508
Total vaccination: 21,20,66,614 pic.twitter.com/ARidVHcqv7
उत्तर प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की तैयारी
8.57AM: 1 जून से उत्तर प्रदेश में राहत मिल सकती है. लॉकडाउन में रियायत की उम्मीद जताई जा रही है. जिन इलाकों में कोरोना ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है, वहां पर क़र्फ्यू में ढील दी जा सकती है.
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में घर-घर पहुंचकर वैक्सीनेशन
8.49AM: जम्मू-कश्मीर में राजौरी ज़िले के मंझाकोट में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहाड़ी इलाकों में घर-घर में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन कर रही है. PHC मंझाकोट की मेडिकल ऑफिसर डॉ. यासमीन चौधरी ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में जहां सड़क भी नहीं है, वहां आशा वर्कर खुद जाकर वैक्सीनेशन करवाती हैं.
J&K | Mass COVID vaccination drive in far-flung areas of Manjakote, Rajouri.
— ANI (@ANI) May 30, 2021
We're working collectively with the police, revenue department, & others. ASHA workers are doing door-to-door vaccination. Local teachers are also helping us: Dr Yasmin, Medical Officer, PHC, Manjakote pic.twitter.com/6bgUfHn8PC
ब्लैक फंगस की दवा की एक और खेप भारत पहुंची
7.39AM: ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले एंबिसोम (एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन) की एक और खेप भारत पहुंची है. अब तक कुल 200,000 खुराक पहले से ही हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने इसकी जानकारी दी है.
Another consignment of AmBisome (Amphotericin B injection), used in black fungus treatment, reaches India. Total 200,000 doses already there so far: Ambassador of India to United States, Taranjit Singh Sandhu pic.twitter.com/F2vceI4MIl
— ANI (@ANI) May 30, 2021
राजस्थान के जोधपुर में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप
6.50AM: राजस्थान के जोधपुर में जिला प्रशासन ने कल काली बेरी इलाके में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया. एक शरणार्थी ने कहा कि हम इस पहल के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं, लेकिन इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जिनके पास टीकाकरण के लिए आवश्यक कोई दस्तावेज नहीं है.
Rajasthan: Jodhpur district administration organised a vaccination camp for Pakistani Hindu refugees in Kali Beri area yesterday.
— ANI (@ANI) May 30, 2021
"We thank the government for this initiative but it excludes the people who don't have any document needed for vaccination," a refugee said. pic.twitter.com/weLyDVIimW
महामारी के बीच आज 'मन की बात' करेंगे PM मोदी
6.35AM: कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान कोविड से बचाव और इसकी रोकथाम के उपायों पर जनता के सुझावों और अपने विचारों को सामने रख सकते हैं.
बैकग्राउंड
अगर शनिवार को आए मामलों की बात करें तो देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए केस दर्ज किए गए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई.आंकड़ों के अनुसार शनिवार को 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है.
मौत के 3,617 नए मामलों में सर्वाधिक 973 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु से 486, कर्नाटक से 401, केरल से 194, पंजाब से 176, उत्तर प्रदेश से 154, पश्चिम बंगाल से 145, दिल्ली से 139 और आंध्र प्रदेश से 103 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक हुई कुल 3,22,512 मौत में सर्वाधिक 93,198 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद कर्नाटक में 30,806, दिल्ली में 23,951, तमिलनाडु में 22,775, उत्तर प्रदेश में 20,053, पश्चिम बंगाल में 15,120, पंजाब में 14,180 और छत्तीसगढ़ में 12,915 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसे मिलाकर देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है. देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी घटकर 22,28,714 पर आ गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.04 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 90.80 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,51,78, 011 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है. रोजाना सामने आने वाले मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 16वें दिन ज्यादा रही.
मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 का टीका दिये जाने का आंकड़ा शनिवार को 20.89 करोड़ के पार हो गया. इसने बताया कि 20 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है. शनिवार को सुबह सात बजे तक उपलब्ध अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 29,72,971 सत्रों के माध्य से कुल 20,89,02,445 टीकों की खुराकें दी जा चुकी हैं.