Corona Virus Live Updates : जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है. हालांकि बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Navneet Kalra

Live : कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है, जो काफी हद तक सुकून पहुंचाने वाली है. कोरोना के मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं तो अस्पतालों को भी सांस मिली है. कोरोना केस में गिरावट के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारें ढिलाई नहीं दे रही हैं. अधिकतर राज्यों में तालाबंदी आगे भी जारी रहेगी. कई जगहों पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोमवार को भारत को कोरोना से जंग में एक नया हथियार मिला. डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2डीजी को लॉन्च कर दिया गया है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

1.44PM: दिल्ली पुलिस कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लाई. कालरा को दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कथित तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी के मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

जिले के अधिकारी युद्ध के फील्ड कमांडर- प्रधानमंत्री

1.01PM: प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को आज बात करने का मौका नहीं मिला, उनके पास भी बहुत कुछ होगा. मेरा आपसे आग्रह है कि आपको लगता है कि जो चीज आपने अच्छी की है उसे मुझे लिखकर जरूर भेजिए. इसका अन्य ज़िलों में कैसे उपयोग हो मैं इसकी जरूर चिंता करूंगा. आपकी मेहनत और इनोवेशन देश के काम आनी चाहिए. मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस  युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. आप एक तरह से इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं. फील्ड कमांडर बड़ी योजना को मूर्त रूप देता है, जमीन पर लड़ाई लड़ता है और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेता है.

कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए

12.57PM: पीएम मोदी ने कहा कि कालाबाजारी पर लगाम होनी चाहिए, ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फ्रंट लाइन वर्कर्स का मनोबल हाई रखकर उन्हें संगठित करना करना, आपके ये प्रयास पूरे जिले को मजबूती देते हैं. हमारी जिम्मेदारी संक्रमण को रोकने से फैलने की भी है. ये तभी संभव है जब हमें संक्रमण के स्केल की सही जानकारी होगी. टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और कोविड उचित व्यवहार इन सभी पर लगातार बल देते रहना जरूरी है. कोविड के अलावा आपको अपने जिले के हर एक नागरिक के जीवन में आसानी का भी ध्यान रखना है. हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी ज़रूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है.

राज्यों और जिलों के अधिकारियों के साथ संवाद

12.50PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग अलग चुनौतियां भी हैं. आप अपने जिले की चुनौतियों को अच्छे से समझते हैं. इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है. आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है. उन्होंने कहा कि इस वायरस के खिलाफ हमारे हथियार क्या हैं? हमारे हथियार हैं- लोकल कन्टेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी.

संबित पात्रा का आरोप- महामारी में टूलकिट से भ्रम फैला रही कांग्रेस

12.15PM: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महामारी में कांग्रेस एक टूलकिट के जरिए भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया के माध्यम से और कई मीडिया चैनल जिसे चला रहे हैं, एक डॉक्यूमेंट मिला है. सोशल मीडिया में कांग्रेस का एक टूलकिट चल रहा है कि महामारी में भी किस तरह राजनीति करनी है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करके कांग्रेस अपने राजनीतिक मंसूबे को मजबूत करना चाहती है.'

कोरोना पर PM मोदी की बैठक में CM शिवराज ने लिया हिस्सा

12.12PM: कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. 

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के छोटे भाई का कोरोना के चलते निधन

11.24AM: यूपी के मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के छोटे भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना के चलते निधन हो गया है. उनका उत्तराखंड एम्स में इलाज चल रहा था.

केरल में लागू लॉकडाउन को लेकर पुलिस की चेकिंग

10.53AM: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. केरल में 23 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. तस्वीरें कोच्चि से सामने आई हैं.

भारत में कोरोना के 2.63 लाख नए केस, 24 घंटे में 4329 मौतें दर्ज

9.27AM: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,63,533 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है. 4329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है. 4,22,436 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,15,96,512 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है.

IMA के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

9.07AM: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का सुबह 12 बजे कोरोना वायरस से निधन हो गया. एम्स के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

भारत में सोमवार को कोरोना के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट 

8.55AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 18,69,223 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 31,82,92,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.  

कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान 

7.30AM: उत्तर प्रदेश में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. सभी शहरों में तालाबंदी है. कानपुर और मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कें सुनसान दिखीं. 

जिलों के अफसरों के साथ संवाद करेंगे पीएम मोदी

6.38AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 राज्यों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर कोरोना की लड़ाई जीतने के मॉडल पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे राज्य और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ महामारी के दौरान उनके अनुभवों के बारे में संवाद करेंगे. आज होने वाली इस बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश दिल्ली के अधिकारी भाग लेंगे.

कोरोना महामारी के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट

6.30AM: कोरोनावायरस महामारी के बीच आज सुबह 4.15 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए हैं. भगवान बद्री विशाल का दिव्य और भव्य मंदिर कपाट खुलने के दौरान जगमगा उठा. भगवान बद्रीनारायण का मंदिर धाम में मौजूद लोगों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए. भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद पहली अभिषेक पूजा लगभग 9:30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर होगी. देश को आरोग्य और समृद्धि बनाने की पूजा होगी. लगभग 15 नारायण भक्तों ने ऑनलाइन महाअभिषेक पूजा बुकिंग की है. कोरोना के चलते कई लोगों ने पूजा ऑनलाइन कराई है.

बैकग्राउंड


अगर सोमवार आए कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में कोविड-19 के 2,81,386 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,49,65,463 हो गई. पिछले 27 दिन में एक दिन में सामने आए ये सबसे कम नए मामले हैं. वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 35,16,997 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 14.09 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

यह भी पढ़ें : गंगा में लाशों से डॉल्फिन समेत लोगों को नुकसान! समझें कैसा है खतरा 

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4,106 और लोगों की मौत हुई, जिनमें महाराष्ट्र के 974, कर्नाटक के 403, तमिलनाडु के 311, उत्तर प्रदेश के 308, दिल्ली के 262, पंजाब के 202, उत्तराखंड के 188, राजस्थान के 156, पश्चिम बंगाल के 147, छत्तीसगढ़ के 144, हरियाणा के 139 और आंध्र प्रदेश के 101 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 2,74,390 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 81,486, कर्नाटक के 21,837, दिल्ली के 21,506, तमिलनाडु के 17,670, उत्तर प्रदेश के 17,546, पश्चिम बंगाल के 13,284, पंजाब के 11,895 और छत्तीसगढ़ के 11,734 लोग थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 31,64,23,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 15,73,515 नमूनों की जांच रविवार को की गई.

HIGHLIGHTS

  • थमने लगी कोरोना वायरस की रफ्तार
  • सरकार के साथ जनता को मिली राहत
  • स्वास्थ्य व्यवस्था पर लौट रही पटरी पर
corona-virus vaccination Covid Case Corona wave कोरोना की लहर india Coronavirus Updates corona update today Corona Virus Live Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment