कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद अब भारत में स्थिति काबू में होती नजर आ रही है. कोरोना के नए मरीज कम हुए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जहां फिर से पटरी पर लौट रही हैं, वहीं दवाई, ऑक्सीजन समेत तमाम चीजों के लिए मची मारामारी भी खत्म हो गई है. इतना ही नहीं, इससे सरकारों की चिंता भी थोड़ी कम हो गई है. हालांकि अभी भी सरकारें ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं है. कोरोना के घटते मामलों के साथ लॉकडाउन को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ में कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट से राहत मिली है, मगर मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि अब चिंता का सबब बनी है.
Corona Virus Live Updates:-
संभावित तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने की हाईलेवल बैठक
2.14PM : कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. संभावित तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. राजधानी में तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके अलावा बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की पूर्व तैयारियों के लिए भी अधिकारियों की टीम बनेगी. सीएम केजरीवाल की बैठक में फैसला लिया गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा.
वैक्सीन के लिए तेलंगाना सरकार ने निकाला ग्लोबल टेंडर
1.56PM; तेलंगाना सरकार ने राज्य में कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है.
Telangana Government has invited short term Global e-tender for the supply of 10 million doses of COVID19 vaccine to Telangana State Medical Services and Infrastructure Development Corporation pic.twitter.com/ifDCezge16
— ANI (@ANI) May 19, 2021
डॉ हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया
1.18PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण किया.
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan inspects new Oxygen Concentrator Plant at Safdarjung Hospital. #COVID19 pic.twitter.com/1UucAdzGqj
— ANI (@ANI) May 19, 2021
तमिलनाडु में कल से 18+ के लिए टीकाकरण
1.14PM: तमिलनाडु में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम के अनुसार, टीकाकरण अभियान में ऑटो रिक्शा चालकों को वरीयता दी जाएगी.
तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड सेंटर में बदला
1.10PM: पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अपील है कि इसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए, क्योंकि मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. सारा इंतजाम हो गया है, सरकार से आग्रह है कि इसे चलाए.
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav converts his government residence in Patna to COVID Care Centre. The facility is free of cost. He has also written to the government to include this centre for services. #COVID19 pic.twitter.com/oKDH24jUed
— ANI (@ANI) May 19, 2021
वैक्सीनेशन को लेकर ओडिशा सरकार का आदेश
12.43PM: ओडिशा सरकार ने सभी जिलों और नगर प्राधिकरणों से स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों के लिए कोविड टीकाकरण की सुविधा करने को कहा.
Odisha Government asks all District & Municipal Authorities to facilitate the COVID-19 vaccination of family members of healthcare workers
— ANI (@ANI) May 19, 2021
राजस्थान में कोरोना से बीजेपी विधायक का निधन
12.39PM: राजस्थान के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का एक अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था.
Rajasthan: BJP MLA from Dhariawad constituency, Gautam Lal Meena passes away at a hospital where he was undergoing treatment for #COVID19
— ANI (@ANI) May 19, 2021
(File photo) pic.twitter.com/txpdjIc8e7
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अब दिन प्रतिदिन सुधर रही स्थिति
11.26AM: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 27,000 के करीब बेड हैं जिसमें से 13,000 बेड खाली हैं. 6,500 के करीब ICU बेड हैं जिसमें 1200 के करीब खाली हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी हो रही है.
उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 फीसदी
11.24AM: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के बताया कि राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.73% है. 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 ज़िलों में कोरोना से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई थी.
COVID19 fatality rate in Uttarakhand is 1.73%. From April 1 to May 17, 3,317 patients died of COVID in 13 districts, while 1,717 patients died from March 15,2020 to March 31,2021: Uttarakhand Health Department
— ANI (@ANI) May 19, 2021
कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केजरीवाल ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
11.05AM: दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. 12 बजे दिल्ली सचिवालय में मीटिंग होगी. मीटिंग में उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे.
Watch Now !
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) May 19, 2021
Union Minister Dr Harsh Vardhan visits Safdarjung Hospital to review #COVID19 Preparedness@MoHFW_INDIA@PMOIndia https://t.co/i54hzuGI8u
डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया
10.54AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर वहां करोना की तैयारियों का जायजा लिया.
बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना से संक्रमित
10.10AM: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
West Bengal's former CM Buddhadeb Bhattacharya tests positive for #COVID19. He is under home isolation.
— ANI (@ANI) May 19, 2021
(File photo) pic.twitter.com/XJ6NbzuAW5
भारत में कोरोना के 2.67 लाख नए मरीज, आज रिकॉर्डतोड़ 4529 मौतें
9.51AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज भी रिकॉर्डतोड़ 4529 मौतें दर्ज की गई हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है. अब भारत में कोरोना के कुल मामले 2,54,96,330 हो गए हैं. जबकि मौतों की संख्या 2,83,248 पहुंच गई है. फिलहाल 32,26,719 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2,19,86,363 अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
India reports 2,67,334 new #COVID19 cases, 3,89,851 discharges & 4529 deaths (highest in a single day) in last 24 hrs, as per Health Ministry.
— ANI (@ANI) May 19, 2021
Total cases: 2,54,96,330
Total discharges: 2,19,86,363
Death toll: 2,83,248
Active cases: 32,26,719
Total vaccination: 18,58,09,302 pic.twitter.com/iXabFEM0M5
मंगलवार को देशभर में कोरोना के 20,08,296 टेस्ट हुए
9.46AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 18 मई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल टेस्ट किए गए.
32,03,01,177 samples tested for #COVID19 up to 18th May 2021. Of these, 20,08,296 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/b0jde9TboK
— ANI (@ANI) May 19, 2021
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव में मचा हाहाकार, 27 दिन में 36 मौतें
9.06AM: कोरोना महामारी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा ब्लॉक का सरमस्तपुर गांव वीरान पड़ा हुआ हैं, क्योंकि लोग सड़कों पर निकलने से बचते हैं. गांव के सरपंच का कहना है कि यहां 27 दिन में खांसी-जुकाम से 36 मौतें हुई हैं.
Bihar | Villages in Sakra Block of Muzaffarpur wears a deserted look as people avoid going out on streets amid #COVID19 pandemic. Sarpanch says that 36 deaths have occurred in 27 days here due to cough and cold. (18.05.2021) pic.twitter.com/EHMsTjAt8z
— ANI (@ANI) May 19, 2021
राजस्थान में कम हुए कोरोना के नए मरीज, 8 दिन में घटी आधी संख्या
8.47AM: राजस्थान में लॉकडाउन के चलते 8 दिन में नए रोगी 16 हजार से घटकर 8 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अब तक 1.6 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. अभी भी राज्य में लगातार कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. राजस्थान आज 1 करोड़ से ज्यादा जांच करने वाला देश का 13वां प्रदेश बनेगा.
यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का निधन
6.37AM: कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद विजय कश्यप का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय कश्यप के निधन पर दुख जताया है.
बैकग्राउंड
अगर मंगलवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में कोविड के 2,63,533 नए मरीज मिले, जो कि 26 दिनों में सबसे कम थे. 21 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से कम आई. दूसरी तरफ मंगलवार को कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. भारत में 12 मई को कोरोना से 4,205 लोगों की जाने गई, जबकि 7 मई को देश में 4,14,188 के अपने उच्चतम मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र अब तक की सबसे ज्यादा मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामलों में पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे निकल गया है.
यह भी पढ़ें : बीजेपी का दावा- महामारी में भ्रम फैला रही कांग्रेस, मोदी को बदनाम करने के लिए टूलकिट बनाई
भारत में कोविड-19 सक्रिय मामलों 33,53,765 और 2,78,719 मौतों के साथ अब कुल संख्या 2,52,28,996 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिनमें से अब तक 2,15,96,512 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,44,53,149 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 15,10,418 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 17 मई तक 31,82,92,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 18,69,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.
HIGHLIGHTS
- कोरोना के घटते मामलों से देश को राहत
- अभी मौतों की संख्या में वृद्धि बनी चिंता
- ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं हैं सरकार