Advertisment

भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे ट्रायल को अनुमति नहीं

कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी लगातार फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार भले ही कमी हो, मगर महामारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सकता है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Sputnik Vaccine

Live: भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे ट्रायल को अनुमति नहीं( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी लगातार फैल रहा है. संक्रमण की रफ्तार भले ही कमी हो, मगर महामारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सकता है. अभी भी हर दिन 40 हजार के आसपास नए मरीज तो 900 के आसपास मौतों का यह आंकड़ा इसका सबूत है, जिससे हमें रोजाना दो चार होना ही पड़ रहा है. इस बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही हैं, जिसने चिंताएं बढ़ा दी हैं. हालांकि कोरोना पर आने वाले वक्त में काबू पाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. देशभर में वैक्सीनेशन अभियान तेजी पकड़ रहा है तो अनलॉक के साथ कुछ पाबंदियां अभी भी देश में लागू हैं. इस बीच सियासत भी अपना खेल खेल रही है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे ट्रायल को अनुमति नहीं

11.19AM: भारतीय दवा नियामक संस्था ने डॉ रेड्डीज को भारत में स्पुतनिक लाइट के तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.

कांग्रेस ने की कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग

10.23AM: कोरोना से मौतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस ने मरने वालों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. 

SII को बड़ा झटका, बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल न करने की सिफारिश

8.56AM: पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को बड़ा झटका लगा है. सरकारी पैनल ने बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल न करने की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

जायडस कैडिला ने 12+ बच्चों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मांगी

8.40AM: जायडस कैडिला ने आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए आवेदन किया है, जो 12 साल और उससे अधिक के लिए अपने डीएनए वैक्सीन के लॉन्च के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमोदन की मांग करता है. वैक्सीन ने तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है.

भुवनेश्वर में स्पुतनिक वी वैक्सीन की डोज लगाई गईं

6.44AM: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित केयर अस्पताल ने स्पुतनिक वी की खुराक देना शुरू किया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि हम इसे खरीदने के लिए ओडिशा में पहले हैं. हमारे समझौता ज्ञापन के अनुसार, हमें पहले डॉ रेड्डीज के कर्मचारियों का टीकाकरण करना है. हमने 29 जून और 30 जून को लोगों के लिए 20 स्लॉट खोले हैं और प्रतिक्रिया अच्छी है.

PM मोदी आज डॉक्टर्स को संबोधित करेंगे

6.38AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को संबोधित करेंगे.

बैकग्राउंड


अगर बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,951 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 3,03,62,848 पर पहुंच गई, जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या लगातार तीसरे दिन 1,000 से कम रही. आंकड़ों के अनुसार 817 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,98,454 हो गयी है. एक दिन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह संख्या 81 दिनों में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें : जनवरी-फरवरी के बीच 6 करोड़ वैक्सीन डोज का किया निर्यात: अदार पूनावाला 

बुधवार को जिन 817 लोगों की मौत हुई है उनमें से 231 की महाराष्ट्र, 118 की तमिलनाडु और 104 लोगों की मौत कर्नाटक में हुई है. इस महामारी से देश में अभी तक कुल 3,98,454 लोग जान गंवा चुके हैं. इनमें से 1,21,804 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 34,929 की कर्नाटक में, 32,506 की तमिलनाडु में, 24,971 की दिल्ली में, 22,577 की उत्तर प्रदेश में, 17,679 की पश्चिम बंगाल में और 16,033 लोगों की मौत पंजाब में हुई.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंत्रिपरिषद की 5 घंटे चली बैठक, मंत्रालयों ने दिया प्रजेंटेशन 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,37,064 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.77 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 96.92 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गई. लगातार 23 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.69 प्रतिशत हो गई है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 48वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,94,27,330 हो गयी है और मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.  देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 33.28 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

covid-19 delta-variant delta-plus-variant corona-virus vaccination
Advertisment
Advertisment