कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद देश में हालात सुधर रहे हैं. दिनों दिन कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट का दौर जारी है तो मौतों में भी हर दिन कमी आ रही है, जिससे भारत राहत की सांस ले रहा है. हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है, क्योंकि दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. इस बीच कई पखवाड़े से देश में तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फिलहाल दूसरी लहर काबू में आने से देश पटरी पर लौट आया है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं फिर से ठीक स्थिति में आ चुकी हैं. कोरोना की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी गति ले रहा है.
Corona Virus Live Updates:-
PM मोदी कल IMA के कार्यक्रम में डॉक्टर्स को संबोधित करेंगे
2.34PM: पीएम नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स प्रोग्राम में चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे.
PM Narendra Modi to address medical fraternity at Indian Medical Association (IMA) Doctors' Program on July 1.
— ANI (@ANI) June 30, 2021
(file pic) pic.twitter.com/sD3Fpa6162
डिलीवरी वर्कर्स के लिए दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू
12.29PM; दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर में डिलीवरी वर्कर्स के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि डिलीवरी वर्कर्स दिल्ली के लिए अहम हिस्सा है इसलिए उनके लिए हमने आज 4 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है.
दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिचड़ीपुर में डिलीवरी वर्कर्स के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा,"डिलीवरी वर्कर्स दिल्ली के लिए अहम हिस्सा है इसलिए उनके लिए हमने आज 4 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है। " pic.twitter.com/y3Gbdhlg9M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2021
आज शाम बंद हो जाएंगे राजस्थान के दोनों टाइगर पार्क
12.23PM: राजस्थान के टाइगर पार्क सरिस्का और रणथंभौर में आज शाम से पर्यटन गतिविधियां बंद हो जाएंगी. कल से 30 सितंबर तक दोनों टाइगर पार्क बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान रणथंभौर का बफर क्षेत्र खुला रहेगा.
वैक्सीन की कमी की वजह से रांची में वैक्सीनेशन सेंटर बंद
12.21PM: झारखंड में वैक्सीन की कमी की वजह से रांची में वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखा. एक व्यक्ति ने बताया कि मैं यहां वैक्सीन लगवाने आया हूं, लेकिन यहां कोई नहीं है. मैं 8:30 बजे से यहां बैठा हुआ हूं. वैक्सीन है कि नहीं इसकी भी कोई सूचना नहीं मिली है.
झारखंड: वैक्सीन की कमी की वजह से रांची में वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखा। एक व्यक्ति ने बताया, "मैं यहां वैक्सीन लगवाने आया हूं लेकिन यहां कोई नहीं है। मैं 8:30 बजे से यहां बैठा हुआ हूं। वैक्सीन है कि नहीं इसकी भी कोई सूचना नहीं मिली है।" pic.twitter.com/pGDE2cN925
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2021
महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले रेल यात्रियों को दिखाना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट
11.48AM: महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले ट्रेन यात्रियों के लिए 72 घंटे से अधिक पुराना नकारात्मक आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र या COVID 19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक का टीकाकरण प्रमाण पत्र अनिवार्य है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यह आदेश जारी किया है.
Negative RT-PCR certificate not older than 72 hours or vaccination certificate of at least one dose of COVID 19 vaccine compulsory for train passengers coming to Karnataka from Maharashtra: CPRO, South Western Railway
— ANI (@ANI) June 30, 2021
नागपुर में वैक्सीन न होने पर टीकाकरण सेंटर बंद
11.29AM: महाराष्ट्र के नागपुर में वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखे. एक महिला ने बताया कि हम तीन दिन से परेशान है, हमें आज आने के लिए कल बोला गया था लेकिन आज यहां आकर पता चला कि वैक्सीन ही नहीं है.
भारत में कोरोना वायरस के 45,951 नए मामले
9.33AM: भारत में कोरोना वायरस के 45,951 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हुई. 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है. 60,729 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,94,27,330 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है.
India reports 45,951 new #COVID19 cases, 60,729 recoveries, and 817 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
— ANI (@ANI) June 30, 2021
Total cases: 3,03,62,848
Total recoveries: 2,94,27,330
Active cases: 5,37,064
Death toll: 3,98,454
Total Vaccination : 33,28,54,527 pic.twitter.com/eHk8vhsLWc
कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने पर दिल्ली में कई बाजार 5 जुलाई तक बंद
8.48AM: पूर्वी दिल्ली में कोविड अप्रोप्रियेट नियमों का पालन न होने के मद्देनजर दिल्ली की लक्ष्मी नगर मेन मार्केट को 5 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है. विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल तक फैले लक्ष्मी नगर मेन बाज़ार के अलावा आसपास के अन्य बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को भी बंद किया गया. DDMA द्वारा इससे सम्बंधित आदेश जारी किया गया है.
मिजोरम में कोरोना वायरस के 256 नए मामले
7.28AM: मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,075 है जिसमें 4,471 सक्रिय मामले, 15,512 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 92 मौतें शामिल हैं.
नोएडा में आज कोविड टीकाकरण अभियान रहेगा बंद
6.55AM: गौतमबुद्ध नगर जिले में आज कोविड टीकाकरण अभियान बंद रखेगा. 30 जून के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले सभी लाभार्थियों का टीकाकरण छह जुलाई को कराया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी की तरफ से मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया.
बैकग्राउंड
अगर मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई. देश में 102 दिन बाद, महामारी के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, लगातार दूसरे दिन संक्रमण से मौत के एक हजार से कम मामले सामने आए. आंकड़ों के अनुसार, देश में 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई. पिछले 77 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, पीएम मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर दे सकते हैं बड़े संकेत
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,52,659 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 20,335 की कमी आई है. अभी तक कुल 40,81,39,287 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,68,008 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 32.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के विश्वासनगर में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग, 4 की मौत
आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.12 प्रतिशत है. यह पिछले 22 दिनों से पांच प्रतिशत से कम है. नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.74 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 47वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,93,66,601 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है.