Advertisment

Corona Virus LIVE Updates: कोविन कॉन्क्लेव में PM मोदी बोले- कोरोना महामारी विश्व के लिए चुनौती

इस घातक वायरस की चाल मंद पड़ने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट आई है. फिलहाल कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशभर में लगातार वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
narendra modi

LIVE : कोविन कॉन्क्लेव में PM मोदी बोले- महामारी विश्व के लिए चुनौती( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से भले ही अब हाहाकार नहीं मच रहा है, मगर कोविड 19 का प्रकोप अभी भी लगातार पैर पसार रहा है, जिसका नतीजा यह है कि देश में हर दिन 40 हजार के आसपास नए मामले तो मौतों की संख्या एक हजार के ऊपर नीचे घूम रही है. यह बात भले ही राहतभरी है कि कोरोना का कहर कम है, जिससे देश में फिर से जनमानस और कारोबार पर लगी पाबंदियां धीरे धीरे खत्म की जा रही हैं. इस घातक वायरस की चाल मंद पड़ने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी पटरी पर लौट आई है. फिलहाल कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशभर में लगातार वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus LIVE Updates:-

कोविन कॉन्क्लेव में PM मोदी का संबोधन

3.10PM: कोविन कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी विश्व के लिए चुनौती है. कोई भी देश अकेला महामारी से लड़ नहीं सकता है. PM मोदी ने कहा कि टेस्टिंग और ट्रैकिंग के लिए कोविड ऐप बनाया. 

बिहार में शैक्षणिक संस्थानों का खोलने का ऐलान

2.34PM: बिहार में शैक्षणिक संस्थानों का खोलने का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं एवं 12वीं तक के विद्यालय 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे.

फेक वैक्सीनेशन के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन

2.10PM: भाजपा ने फेक वैक्सीनेशन के खिलाफ कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में कोरोना नियमों के अनदेखी पर कई दुकानें सील

1.48PM: दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आज दुकानें सील की गई हैं और कुछ दुकानें बंद हैं. एक दुकानदार ने बताया कि कल शाम SDM का दौरा हुआ था. उन्होंने देखा कि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा. हम सभी नियमों का पालन करेंगे. हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए.

मासूमों के लिए एंटीबॉडी बनी जानलेवा

1.35PM: राजस्थान में मासूमों पर MIS-C मल्टी इन्फ्लामेट्री सिंड्रोम इन चाइल्ड का खतरा मंडराता जा रहा है. 2 महीनों में 17 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 154 बच्चे जेके लोन होस्पिटल में भर्ती हैं. मासूमों के लिए एंटीबॉडी अब जानलेवा बन गई है. पोस्ट कोविड बच्चों में MIS-C कहर बरपा है. 

राज्यों के पास उपलब्ध हैं वैक्सीन की अभी 2.01 करोड़ डोज

12.36PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 36.97 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की म उपलब्ध है.

दिल्ली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खुलने से एथलीट खुश

10.12AM: राजधानी दिल्ली में आज से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खुलने से एथलीट खुश हैं. एक नेशनल एथलीट प्रथम ने बताया कि इतने दिनों से हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, स्टेडियम खुलने से हम खुश हैं. 

भारत में कोरोना के 39 हजार नए केस, बीते 24 घंटे में 723 मौतें

9.46AM: भारत में कोरोना वायरस के 39,796 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हुई. 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है. 42,352 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,00,430 हुई, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है.

मप्र में वैक्सीनेशन का विशेष अभियान आज

7.05AM: मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए आज विशेष अभियान चलाया जाएगा. आज सिर्फ दूसरा डोज ही लगाई जाएगी.

PM मोदी आज कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे

6.34AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी दोपहर 3 बजे कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव के साथ अपने विचार साझा करेंगे. 

बैकग्राउंड


अगर रविवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड से 955 मौतें दर्ज की गईं और 43,071 नए मामले सामने आए. 3 जुलाई को भारत में 738 मौतें दर्ज की गईं, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम रहीं. भारत ने शुक्रवार को कोविड के कारण चार लाख मौतों को पार कर लिया. छह लाख मौतों के साथ, अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है और उसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कारण 5.2 लाख मौतें हुई है. देश में कोविड-19 से पहली मौत पिछले साल मार्च में हुई थी. 23 मई 2021 को देश में 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ सबसे ज्यादा मौतें देखी गईं.

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में मोदी सरकार की चल रही योजना को घर-घर पहुंचाएगी बीजेपी 

रविवार पिछले दो महीनों में लगातार 16वां दिन है जब मरने वालों की संख्या 2,000 अंक से नीचे रही है. भारत द्वारा 25 जून को तीन करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,05,45,433 हो गए. पिछले 50 दिनों में एक करोड़ मामले जोड़कर तीन करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज करने वाला भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश है. यह लगातार 26 वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए. 29 जून को, भारत में 37,566 मामले दर्ज किए गए, जो 18 मार्च के बाद सबसे कम है जबकि 22 जून को भारत में 42,640 मामले दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें : गोवा सरकार ने COVID प्रतिबंधों के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी किए

कोरोना सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,85,350 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,02,005 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 52,299 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,96,58,078 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 35,12,21,306 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 63,87,849 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

delta-plus-variant corona-delta-variant corona-virus vaccination
Advertisment
Advertisment
Advertisment