असम के 7 जिलों में 7 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, बंद रहेगा सब कुछ

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक भले ही लग गया है, मगर महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Lockdown News

LIVE: असम के 7 जिलों में 7 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, बंद रहेगा सब कुछ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक भले ही लग गया है, मगर महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. कोविड की चाल मंद पड़ने पर लॉकडाउन प्रतिबंधों में काफी हद तक ढील दिए जाने के दो महीने बाद जनजीवन लगभग सामान्य भी हो गया है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. भारत में अगस्त के मध्य तक खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है, जबकि मामले सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं. ये आशंका एक रिपोर्ट में जाहिर की गई है. वर्तमान मामले अब पिछले सप्ताह से 40 हजार के आसपास मंडरा रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि विनाशकारी दूसरी लहर अभी तक देश में खत्म नहीं हुई है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Updates:-

असम के 7 जिलों में 7 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, बंद रहेगा सब कुछ

1.26PM: असम के 7 जिलों में 7 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इन 7 जिलों में गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव शामिल हैं, जहां पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई. चौबीसों घंटे कर्फ्यू रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी. सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा. अंतर्राज्यीय आवागमन भी स्थगित रहेगा.

दिल्ली में CM कोविड-19 परिवार आर्थिक योजना की शुरुआत आज से

10.55AM: दिल्ली में मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक योजना की शुरुआत आज से होगी. 12 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल योजना की शुरुआत करेंगे. कोरोना से जान गवाने वालों के परिवार को 50 हजार की सहायता केजरीवाल सरकार दे रही है. परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से हुई मौत पर 2500 रुपये हर महीने परिवार को केजरीवाल सरकार देगी. देश में सबसे पहले ऐसी योजना दिल्ली में लागू होगी.

देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 पहुंचा

10.19AM: देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 37.07 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.66 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है. 

देश में 24 घंटे में कोरोना के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट

9.09AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए. 5 जुलाई तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. 

भारत में 111 दिन बाद कोरोना से सबसे कम केस

9.02AM: भारत में 111 दिन के बाद कोरोना से सबसे कम 34,703 नए मामले आए हैं. जबकि एक्टिव मामले घटकर 5 लाख से नीचे यानी 4,64,357 हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 हो गया है.

कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली पहुंच रहे पर्यटक

8.56AM: हिमाचल प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. मनाली में सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक ने बताया कि हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की. हम 50 फीसदी पर्यटक बुक कर रहे हैं.

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 520 नए मामले

7.31AM: मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,854 है जिसमें 3,730 सक्रिय मामले, 18,026 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 98 मौतें शामिल हैं.

बैकग्राउंड


अगर सोमवार के आंकड़ों को देखें तो देश में कोविड-19 के एक दिन में 39,796 नये मामले सामने आने के बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,05,85,229 हो गई, जबकि 723 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,728 पर पहुंच गई. देश में उपचाराधानी मरीजों की संख्या और घटकर 4,82,071 हो गई है और यह कुल संक्रमण का 1.58 प्रतिशत है जबकि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.11 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या 3,279 घटी है.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर : परिसीमन आयोग के साथ आज बैठक के लिए 9 राजनीतिक दलों को न्योता

आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 15,22,504 जांच की गईं जिसके बाद देश भर में कोविड-19 के लिए की गई जांचों का कुल आंकड़ा 41,97,77,457 हो गया है. दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत दर्ज की गई. लगातार 28 दिनों से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 2.4 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि लगातार 53 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा बनी हुई है. साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,00,430 हो गई है.

यह भी पढ़ें : बंगाल में विधान परिषद के लिए आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेंगी ममता बनर्जी

मौत के 723 नये मामलों में से 306 की मौत महाराष्ट्र में, 76 की केरल में और 72 मरीजों की मौत तमिलनाडु में हुई. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के 4,02,728 मरीजों की मौत हुई है जिसमें से सर्वाधिक 1,23,030 की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद कर्नाटक में 35,367 मरीजों की, तमिलनाडु में 33,005 मरीजों की, दिल्ली में 24,995 मरीजों की, उत्तर प्रदेश में 22,640 मरीजों की, पश्चिम बंगाल में 17,799 मरीजों की और पंजाब में 16,110 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है.

delta-plus-variant corona-virus corona-third-wave corona-update Corona third wave india
Advertisment
Advertisment
Advertisment