भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ( India COVID-19 case ) की संख्या में लगातार गिरावत देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में 1206 नई मौतें दर्ज की गईं. साथ ही 42248 नए कोरोना वायरस संक्रमण मरीज (COVID-19 case ) समाने आए हैं. वहीं, लगातार 56वें दिन रोजाना नए मामलों से ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या बढ़ गई है. वहीं अगर बात करें टीकाकरण की तो अब तक कुल टीकों में से 81 प्रतिशत ने अपनी पहली खुराक प्राप्त कर ली है, जबकि 19 प्रतिशत ने दूसरी खुराक प्राप्त की है.
देश में भी कोरोना संक्रमण मरीजों की कुल संख्या 30794756 पर पहुंच हई हैं. वहीं, एक्टिव केस 449478 हैं, जबकि कुल 29925883 कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक देश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 407173 पहुंच चुकी हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन है, जो भारत में अभियान के तहत लगाया जा रहा है. देश में कुल 36,89,91,222 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. राज्यों में महाराष्ट्र ने सबसे अधिक वैक्सीन खुराक 3.48 करोड़ पर लगाया है. उसके बाद उत्तर प्रदेश में 3.45 करोड़ और गुजरात में 2.73 करोड़ टीकाकरण हुआ है.
राज्य में कोरोना संक्रमण के केस
10 जुलाई के अपडेट के अनुसार, देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में 61,40,968 हैं. 1,12,231 एक्टिव कोरोना संक्रमण केस हैं, जबकि 59,00,440 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, 1,25,034 मरीजों की मौत हुई हैं. इसके बाद केरल में 30,39,029 कोरोना केस हैं. कर्नाटक में 28,67,158 मामले हैं. इन तीन राज्यों में देश के सभी सक्रिय केस कोरोना वायरस संक्रमण के हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आए थे और 911 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस दौरान 44,459 लोग ठीक भी हो गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़ और नियमों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी कोरोना रोधी टीका लगवाना बहुत जरूरी है.
HIGHLIGHTS
- देश में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी
- पिछले 24 घंटों में 1206 नई मौतें दर्ज की गईं
- 42248 नए कोरोना वायरस संक्रमण मरीज समाने आए