15 घंटे के अंदर जम्मू कश्मीर में कोरोना से 38 मौते

भारत में कोरोना वायरस कुछ दिनों से तांडव कर रहा है तो संक्रमण को रोकने के प्रयास भी लगातार जारी हैं. जिसका नतीजा यह है कि पिछले तीन दिनों में देश को थोड़ी राहत मिली है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
oxygen plant

LIVE: दिल्ली को कल सबसे ज्यादा 555 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिली( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस कुछ दिनों से तांडव कर रहा है तो संक्रमण को रोकने के प्रयास भी लगातार जारी हैं. जिसका नतीजा यह है कि पिछले तीन दिनों में देश को थोड़ी राहत मिली है. देशभर में कोरोना का ग्राफ अब कम होने लगा है. एक-दो दिन से दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आई है, मगर इस संक्रमण से मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2 मई को देश ने कोरोना के दैनिक मामलों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक ही दिन में मरने वालों मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. 2 मई के बाद से पिछले तीन दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है.

LIVE UPDATES:-

15 घंटे के अंदर जम्मू कश्मीर में कोरोना से 38 मौते
4.36 :
जम्मू कश्मीर में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है. इस केंद्र शासित प्रदेश में मंगलवार शाम से अब तक 38 मौतों के साथ मौत की कुल संख्या 2,496 हो गई है. बुधवार को कोरोना से वाले रोगियों में 25 वर्षीय युवा और 85 वर्षीय व्यक्ति है.

दिल्ली कोरोना अपडेट

4.10 : पिछले 24 घंटों में 20,960 नए मामले सामने आए, 311 मौत. पॉजिटिविटी रेट करीब 26.37 फ़ीसदी,  लॉकडाउन में दर्ज होने वाला सबसे कम पॉजिटिविटी रेट

कोरोना वायरस ने गांवों में दी दस्तक

3. 42 PM: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ बुधवार से एक नई मुहिम शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब हर जिले में गांव गांव जा रही है और जिनको कोरोना का कोई भी लक्षण है उनकी जांच की जा रही है और जो लोग पॉजिटिव हैं उन्हें दवा किट भी दी जा रही है.

दिल्ली को मंगलवार को सबसे ज्यादा 555 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिली

2.50PM: दिल्ली को कल सबसे ज्यादा 555 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिली. सरकार के मुताबिक अभी भी जरूरत 976 मेट्रिक टन की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट के नोटिस को चुनौती, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अधिकारियों को जेल में डालने से कुछ हासिल नहीं होगा 

लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन

2.22PM: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि DRDO और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है. पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं जिसमें 150 बेड ICU के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे.

बडगाम में DRDO बना रहा 500 बेड का कोविड अस्पताल

1.49PM: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में DRDO की ओर से 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि बडगाम अकेला जिला है जहां जिला अस्पताल नहीं है. DRDO यहां 500 बेड का अस्पताल बनाने जा रहा है. जिसमें 125 ICU बेड होंगे. वे इसे एक या डेढ़ महीने में पूरा करना चाहते हैं.

उत्तर प्रदेश में अब 10 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

12.04PM: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसके मद्देनजर अब राज्य सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ा दिया है.

संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में लगा ऑक्सीजन प्लांट

11.27AM: दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल इस अस्पताल में फ्रांस से मंगवाए गए ऑक्सीजन प्लांट को लगाया गया है, जो शुरू हो गया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 80-100 बड़े सिलेंडर रिफिल किए जाएंगे. जिसकी वजह से सामान्य ऑक्सीजन बेड्स के साथ-साथ आईसीयू बेड्स को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी. संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 300 बेड्स की क्षमता है, जिसमें 118 कोविड बेड्स है. 

इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

11.08AM: कोविड संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इमरजेंसी हेल्थ सेवा के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक वर्तमान कोरोना के स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा. विशेष रूप से नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं और दूसरी लहर से प्रभावित संस्थानों के लिए अपने नियंत्रण के सभी संसाधनों और उपकरणों को तैनात करेगा.

डीआरडीओ ने दिल्ली, हरियाणा में 5 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाना शुरू किया

10.27AM: कोविड-19 महामारी की दूसरी उग्र लहर के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत से निपटने के लिए, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली और हरियाणा में पांच मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करना शुरू कर दिया है.

भारत में कोरोना के 3.82 से ज्यादा नए बीमार, 24 घंटे में 3780 मौतें

10.25AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है.

9.54AM: दिल्ली में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है. आज दिल्ली की तुगलकाबाद सीट से विधायक सहीराम पहलवान की पत्नी बलेश देवी का कोरोना के चलते निधन को गया है. विधायक की पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया है.

भुवनेश्वर में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लगी लाइन

9.49AM: ओडिशा के भुवनेश्वर में एक वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लेने के लिए 18-44 साल के लोगों की लंबी लाइन लगी है. एक व्यक्ति ने कहा कि सभी को वैक्सीन की डोज लेनी चाहिए. जरूरत न हो तो घर से न निकलें और मास्क लगाएं. यह हेलमेट और सीट बेल्ट की तरह है. हम सावधानी तो रख सकते हैं.

बिहार में आज से लॉकडाउन की शुरुआत, बाजारों में दिखी भारी भीड़

8.41AM: बिहार में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. हालांकि संक्रमण की रोकथाम के लिए 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसकी शुरुआत आज से हो रही है. लॉकडाउन के दौरान बिहार में सुबह 7 बजे से 11 बजे बाजार खोलने की छूट है. ऐसे में बाजार में सुबह सुबह भारी भीड़ नजर आई. जगह-जगह पुलिस की बेरिकेडिंग की गई और हर वाहन की जांच हो रही है.

उत्तर प्रदेश में 'कोरोना कर्फ्यू' जारी

8.14AM: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है. इस दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान दिखीं. आवश्यक सेवाओं को छूट है. तस्वीरें मुरादाबाद से सामने आई हैं.

18+ लोगों के लिए मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन

7.58AM: मध्य प्रदेश में 18 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों का आज से मुफ्त वैक्सीनेशन होने जा रहा है. राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. पहले इस आयु समूह के लोगों को एक मई से वैक्सीन का डोज दिया जाने वाला था, मगर वैक्सीन की उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया था.

कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए यूपी सरकार का बड़ा निर्णय

7.08AM: कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए यूपी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. कोविड संक्रमण पर रोकथाम के लिए सलाहकार समिति का गठन किया गया है. प्रदेश भर के आला चिकित्सा अधिकारी इस कमेटी में शामिल हैं, जो सरकार को कोरोना से निपटने की सलाह देंगे.

बैकग्राउंड


बीते दिन यानी मंगलवार को देश में 3.57 लाख से ज्यादा मामले आए. हालांकि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 3449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है. बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे.

HIGHLIGHTS

  • बीते 3 दिनों में देश को मिली थोड़ी राहत
  • कोरोना के मामलों में आने लगी गिरावट
  • मगर अभी और सावधानी की जरूरत
  • अभी मौतों के आंकड़े में वृद्धि जारी
covid-19 corona-virus vaccination कोरोनावायरस lockdown लॉकडाउन curfew कर्फ्यू Remdesivir Oxygen Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment