वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है, जो अब सुनामी में तब्दील होती नजर आ रही है. कोरोना की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है कि देश में कोविड संक्रमण के मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को दैनिक मामलों में भारत ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में भारत में साढ़े तीन लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा देश में एक दिन में 28 सौ के करीब मरीजों ने जान गवां दी है.
LIVE UPDATES:-
महाराष्ट्र में 18 साल के ऊपर के लोगों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
3.00PM; महाराष्ट्र में 18 साल के ऊपर के लोगों को उद्धव सरकार फ्री वैक्सीन लगवाएगी. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पिछली कैबिनेट में एकमत से हुआ था कि महाराष्ट्र के सभी नागरिक जिनकी उम्र 18-45 वर्ष के बीच है, उनका टीका सरकार अपने पैसे से लगवाएगी.
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
1.34PM: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के बढ़ते मामलों पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा भी वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जाएगी. प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें कि वैक्सीन वेस्टेज न हो.
1.03PM: अस्पतालों में दवाओं से लेकर ऑक्सीजन की भारी कमी है. इस बीच देश में 551 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर्स (PM CARES) से फंड आवंटित किया गया है.
दिल्ली में बढ़ाया गया लॉकडाउन
12.05PM: दिल्ली में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के चलते लॉकडाउन को अगले सोमवार तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है.
भोपाल में 20 रेलवे कोच को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया गया
10.35AM: कोरोना मरीज़ों के लिए भोपाल में 20 रेलवे कोच को आइसोलेशन कोच में तब्दील किया गया है. भोपाल के DRM ने बताया कि हम ऐसे 20-20 कोच हबीबगंज और भोपाल स्टेशन पर रखने वाले हैं. इन कोच में हमने अस्पताल के वार्ड की तरह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.
20 isolation railway coaches set up for COVID19 patients in Madhya Pradesh's Bhopal pic.twitter.com/hGV2ZFaZsU
— ANI (@ANI) April 25, 2021
भारत में आई कोरोना की सुनामी
10.04AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 हुई. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है.
India reports 3,49,691 new #COVID19 cases, 2,767 deaths and 2,17,113 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) April 25, 2021
Total cases: 1,69,60,172
Total recoveries: 1,40,85,110
Death toll: 1,92,311
Active cases: 26,82,751
Total vaccination: 14,09,16,417 pic.twitter.com/HuTqfJSx2b
दिल्ली में नहीं सुधर रहे कोरोना के हालात, बढ़ सकता है लॉकडाउन
9.01AM: कोरोना के मामलों में जारी वृद्धि के चलते दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ सकता है. राजधानी में 1 हफ्ते के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
महाराष्ट्र में कोरोना दिशानिर्देश का असर
8.30AM: महाराष्ट्र में कोरोना दिशानिर्देश का असर दिखाई दे रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई, लेकिन मौतों का आंकड़ा अब भी रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है. महाराष्ट्र में शनिवार को 67,160 पाए गए. वही 676 लोगों की मौत हुई.
यह भी पढ़ें: मन की बात : प्रधानमंत्री मोदी आज कार्यक्रम से करेंगे राष्ट्र को संबोधित, इन विषयों पर रख सकते हैं बात
यूपी में लॉकडाउन जारी है
6.44AM: कोविड के बढ़ते मामलों के चलते उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लगा है. पूरे राज्य में अस्पताल, मेडिकल स्टोर और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं.
महाराष्ट्र के लिए 4.35 लाख रेमेडीसविर इंजेक्शन की आपूर्ति को मंजूरी
6.41AM: केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक महाराष्ट्र को 4,35,000 रेमेडीसविर इंजेक्शन की आपूर्ति की मंजूरी दी. सीएम उद्धव ठाकरे ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत तय की
6.37AM: भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की कीमत तय कर दी है. भारत बायोटेक ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार हमने COVAXIN डोज की कीमतों की घोषणा की है. राज्य सरकार के लिए प्रति डोज 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1,200 रुपये प्रति डोज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Corona Vaccine : भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन के दाम किए तय
राज्यों में कहर बरपा रहा है कोरोना वायरस, देखिए आंकड़े (शनिवार के)
- राजधानी दिल्ली में 24,103 नए केस, 357 लोगों की मौतें.
- महाराष्ट्र में कोविड के 67,160 नए मामले, 676 लोगों की मृत्यु हुई.
- यूपी में कोरोना से 223 मौतें, 38,055 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए.
- राजस्थान में 15,355 नए कोविड मामले, 74 मौतें दर्ज की गईं.
- उत्तराखंड में 5084 नए मामले. 81 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.
- हरियाणा में 10,491 नए कोरोना केस. 60 लोगों की मौतें.
- पंजाब में 5724 नए कोरोना केस. 92 लोगों की मौतें.
- मध्य प्रदेश में 12,918 नए मामले. 104 मौतें दर्ज की गईं.
- झारखंड में 5,152 नए मामले आए. 110 मरीजों की मौत हुई.
- असम में 2,236 नए कोरोना केस. 14 लोगों की मौतें.
- छत्तीसगढ़ में 16,731 नए मामले. 203 मौतें दर्ज की गईं.
- गुजरात में 14,097 नए मामले. 152 मौतें दर्ज की गईं.
- बिहार में 12,359 नए कोरोना मामले. एक्टिव केस 81,960.
- आंध्र प्रदेश में 11,698 नए मामले. 37 मौतें दर्ज की गईं.
- कर्नाटक में 29438 नए मामले. 208 मौतें दर्ज की गईं.
- केरल में 26,685 नए मामले. 25 मौतें दर्ज की गईं.
- पश्चिम बंगाल में 14,281 नए मामले, जबकि 59 मौतें हुईं.
- तमिलनाडु में 14,842 नए मामले. 80 मौतें दर्ज की गई.
- गोवा में 1540 नए मामले. इस दौरान 17 लोगों की मृत्यु हुई.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना वायरस की सुनामी
- हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा संक्रमण
- मौतों का आंकड़ा भी नए स्तर पर